सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनैलों शक्ति के प्रदर्शन से नफे सिंह राठी की जीत तय

बहादुरगढ़(प्रैसवार्ता) रोहतक संसदीय क्षेत्र के तहत पडऩे वाले बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान से दो दिन पहले इनेलो ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर यह जता दिया कि इस बार इनेलो उम्मीदवार नफे सिंह राठी की जीत तय है। किला मोहल्ला से शुरु हुआ इनेलो का जुलूस जब शहर के मुख्य मार्गों गांधी चौक, मेन बाजार, लाल चौक व राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरा तो जुलूस में शामिल भारी भीड़ से पूरा शहर घंटो जाम रहा। साथ ही राठी के साथ चलते भारी हुजूम को देखकर विपक्षी उम्मीदवारों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई। जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था समर्थकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। इनेलो पार्टी जिंदाबाद, चौ.ओमप्रकाश जिंदाबाद व नफे सिंह राठी जिंदाबाद के नारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था। ऐसा लग रहा था कि कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए नहीं बल्कि चुनाव जीतने के बाद लोगों का धन्यवाद करने के लिए सड़क पर उतरा हो। हरे रंग की टोपी पहने युवा, तुर्रेदार पगड़ी पहने बुजुर्ग व शॉल ओढ़े महिलाएं पूरे जोश के साथ नफे सिंह के साथ चल रहे थे। जिससे साफ अंदाजा हो रहा था कि नफे सिंह राठी को जीताने के लिए बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्गं उनके पीछे खड़े हैं और उनका चुनाव जीतना निश्चित है। नफे सिंह राठी जहां-जहां से भी गुजरे लोगों ने आगे बढ़ कर उनका स्वागत किया और उनके पक्ष में मतदान करने का भरपूर आश्वासन दिया। जुलूस में 36 बिरादरियों के लोग शामिल रहे। बहादुरगढ़ में पूरा दिन हरे रंग की पगड़ी बांधे बुजुर्ग और युवाओं के सिर पर टोपी इनेलो के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रही थी। जुलूस के रूप में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर विपक्षी दलों के खेमों में खलबली का माहौल व्याप्त हो गया हर एक जुबान पर केवल एक बात थी कि अब कि बार बाजी नफे राठी के हाथ लगेगी जिससे देखकर विपक्षियों के चहरे पर मायूसी का आलम छा गया। भारी भीड़ से गदगद नफे सिह राठी ने कहा कि आप लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करा कर दिखा दिया है हमारी जीत अबकि बार निश्चित है। उन्होंने कहा कि इनेलो का बढा हुआ जनाधार देखकर कांग्रेसी बौखला गए है और अपनी जमानत बचाने के लिए सोनिया गांधी का सहारा लेने की कौशिश कर रहे मगर उसमें भी वह कभी कामयाब नहीं होंगे क्योकि सोनिया गांधी को भारतीय संस्कृति के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि विकास के बड़े बड़े वायदे करने वाले अधिकतर उम्मीदवार बाहर के हैं जिन्हे बहादुरगढ़ के विकास और समस्याओं से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं क्योकि मतदाता जान चुका है कि बहादुरगढ़ का विकास केवल स्थानीय उम्मीदवार ही करवा सकता है जो आपका जाना पहचान और आपका अपना बेटा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितने विकास कार्य करवाए वह सभी के सामने है और हलका बहादुरगढ़ के लोग कांग्रेस की नीतियों को अच्छी तरह से जान चुके है कि कांग्रेस विकास की नहीं बल्कि विनाश की सरकार है जिसका हाथ गरीब के साथ नहीं बल्कि पूंजीपतियों के साथ है। इस अवसर पर संजय दलाल, चौधरी तारीफ राठी,कर्मवीर राठी, हरीश बतरा, अशोक मोंगा, हरिओम प्रधान, महेन्द्र आसौदा, धीराज खटक, नरेंद्र देशवाल,राजेन्द्र दलाल, सोमनाथ एलाबादी,सुनील नम्बरदार आसौदा, देवेन्द्र राठी, लीला देशवाल , ब्रज मोहन शर्मा, मोनू, संजय लडरावण, संदीप पहलवान जसौरखेड़ी, मनोज जसौरखेड़ी, जयपाल राठी, हवा सिंह, नरेश जून, कप्तान चेतराम, कप्तान भूप सिंह, महासिंह चोपड़ा, रामनिवास सैनी, रवि खत्री, नरेंद्र राठी, राजकुमार राठी, कुलविन्द्र ंिसंह आदि उपस्थित रहे। नफे सिंह राठी ने कहा कि अभी तक इनेलो ने जो वायदे किये है पूरे किये जबकि कांग्रेस ने अपने पौने पांच साल के कार्यकाल में केवल घोषणाओं को महत्व दिया है धरातल पर विकास नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में योजनाएं बनाई है वह सरकार बनने पर तुरन्त बाद लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बुजुर्गो से लेकर युवाओं तक सभी को सम्मान दिया है और आप लोगों को आर्शिवाद और प्यार मिला तो घर घर पानी और बिजली खुशहाली होगी। लोगों की चर्चा का विषय बना जुलूस: बहाुदरगढ़ में इनेलो के समर्थन में उमड़ा भारी जनसैलाब पूरा दिन लोगों की चर्चा का विषय बना रहा और शहर की हर गली व चौराहा इनेलो के हरे रंग में रंगा नजर आया जिसे देखकर शहर वासियों के दिलों में इनेलो के प्रति आस्था सातवे आसमान पर थी। बुजुर्गो और युवाओं ने अपने जोश का प्रदर्शन करते हुए चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और नफे राठी को तहे दिल से वोट देने की अपील की। उन्होंने वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस का राज आप देख चुके और इनेलो को आपने मौका देना है क्योकि नफे राठी कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास करते है। राठी ने कहा कि जुलूस में कार्यकर्ताओं व जनता यह दिखा दिया है कि इनेलो की जीत पक्की है। जिस तरह से कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे उससे उनके जुनून का पता चलता है। जिससे लिए वह उनके सदा आभारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर को कार्यकर्ताओं का जोश इससे भी ज्यादा देखने को मिलेगा। उन्होंने हलके के सभी कार्यकर्ताओं को अपने गांव में अपना बूथ संभालने को कहा।

Post a Comment