सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पटाखों की स्टालों के स्थान निर्धारित

सिरसा(लोकसंपर्क) दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए सिरसा शहर में पटाखों की स्टाल लगाने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक एसके सेतिया ने बताया कि सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के समीप डबवाली बाईपास रोड़ पर लाइसेंस धारकों को पटाखों की स्टाल लगाने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। ये स्टाल 14 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक लगाई जा सकेंगी जिसमें 14 से 16 अक्तूबर तक रात्रि 9 बजे तक तथा 17 व 18 अक्तूबर को रात्रि 10 बजे तक पटाखों की बिक्री की जा सकती है। उन्होंने किसी भी आगजनी घटना से बचने के लिए पटाखा विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। उन्होंने जारी निर्देशों में कहा कि 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा पटाखों को बेचने का काम नहीं करेगा और पटाखों लगाए जाने वाले स्थान पर नो स्मोकिंग का बोर्ड लगाना अति आवश्यक है। स्टाल के नजदीक पानी/रेत से भरी बाल्टियों व मिट्टी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टाल के नजदीक अग्निशामक यंत्र (आग बुझाने का सिलेंडर)की व्यवस्था होनी चाहिए तथा अग्रिशमन अधिकारी से अग्रिशामक यंत्र को चलाने का प्रशिक्षण भी लिया जाना जरुरी है। स्टाल में बिक्री हेतु लगे पटाखों को पॉलीथीन सीट से ढकना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पटाखा विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि एक स्टाल पर 50 किलो से अधिक पटाखे न रखें।

Post a Comment