सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

निजीकरण के खिलाफ कर्मियों का सम्मेलन 26 को

25 फरवरी 2010
हिसार(मोहित) हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने 26 फरवरी को बस अड्डे पर किए जाने वाले समेलन की तैयारियां पूरी कर ली है। संघ ने राज्य सरकार द्वारा 2699 रूट परमिट निजी हाथों में देने के खिलाफ यह समेलन आयोजित करके इसमें राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, छात्र संगठनों, पंचों व सरपंचों तथा ग्रामीण जनता को आमंत्रित करके उनकी राय जानकर निजीकरण के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा कर रखी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने आज डिपो प्रांगण में गेट मीटिंग आयोजित करके कर्मचारियों को समेलन की तैयारियों की जानकारी दी। गेट मीटिंग में उन्होंने उपरोक्त संगठनों के अलावा अन्य कर्मचारी संगठनों से अपील की कि वे इस समेलन में भाग लेकर सरकार के खिलाफ लड़ी जा रही निजीकरण की लड़ाई में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि समेलन में भाग लेने के लिए जिले के अनेक गांवों में अभियान चलाया गया है और अभियान के दौरान यूनियन नेताओं को जनता का भारी समर्थन मिला। सरकार द्वारा निजी बसें चलाए जाने की योजना के प्रति ग्रामीण जनता में भारी रोष देखा गया और इसी रोष के चलते जनता ने निजी परमिटों के खिलाफ हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा किए जा रहे समेलन में भारी संया में भाग लेने का आश्वासन दिया है। दलबीर किरमारा ने कहा कि निजी परमिट देकर सरकार परिवहन विभाग को सिकोडऩा चाहती है। पहले भी सरकार 800 परमिट देकर उसका परिणाम देख चुकी है। निजी बसें न तो गांवों में जा रही है और न ही जनता को रोडवेज की बसों के समान सुविधाएं दे रही है जिस कारण जनता प्राइवेट बसों को हटाकर सरकारी बसों की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता व कर्मचारी वर्ग की आवाज को अनसुना करके अपने स्वार्थ के लिए निजी परमिट जारी करना सरकार में बैठे लोगों को भारी पड़ेगा और इन परमिटों के खिलाफ अब हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ जनता व कर्मचारियों के साथ मिलकर निर्णायक लड़ाई लड़ेगा। डिपो सचिव राममेहर के संचालन में हुई गेट मीटिंग में महेन्द्र सिंह रूलाहनिया, रामनिवास यादव, अनूप सिहाग, देशबंधु, विजय सिंह चैहड़कला, पवन ढांडा, कुलदीप पाबड़ा व सुभाष ढिल्लो सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और 26 फरवरी के समेलन में ज्यादा से ज्यादा संया में भाग लेने का आह्वान किया।

Post a Comment