सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में क्रिकेट खेल को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन में शामिल: गोपाल कांडा

26 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा के खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में क्रिकेट खेल को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन में शामिल कर लिया गया है। श्री कांडा आज स्थानीय राजकीय नैशनल कॉलेज की 53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरित करने के पश्चात उपस्थित प्राध्यापकों व छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट का खेल क्रिकेट एसोसिएशन के अलावा प्रदेश में हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के तहत भी करवाया जाएगा और इससे प्रदेश में क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ क्रिकेट खिलाडिय़ों को भी होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिताओं में शतक बनाने हरियाणा के खिलाड़ी को एक लाख रुपए की राशि और विकेट लेने वाले खिलाड़ी को 25 हजार रुपए की राशि ईनाम के रुप में दी जाएगी। इस अवसर पर क्रिकेट सम्राट सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने पर बधाई दी । श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 170 खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है जिनमें से 100 से भी खेल स्टेडियमों का निर्माण पूरा हो चुका है। खेल पौध तैयार करने के लिए प्रदेश में 802 प्रतिभावान बाल खिलाडिय़ों का चयन किया है । इन खिलाडियों को चार दर्जन से भी अधिक खेल नर्सरियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए नकद पुरस्कार राशि देने का भी निर्णय लिया है। नई खेल नीति के तहत ओलम्पिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ी क्रमश: तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपए की राशि ईनाम के रुप में दी जाएगी। इसी प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को चार लाख, तीन लाख और एक लाख रुपए की राशि प्रदानकी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साई की तर्ज पर हरियाणा खेल प्राधिकरण का भी गठन किया जाएगा जिससे विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और खेलों से संबंधित अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वकप चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को अब तीन लाख रुपए की बजाय पांच लाख रुपए ओर रजत पदक विजेता खिलाडिय़ों को दो लाख रुपए की बजाय चार लाख रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों को एक लाख रुपए की बजाय तीन लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार से राष्ट्रीय व एसएएफ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार की राशि 55 हजार रुपए से बढ़कार तीन लाख रुपए, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार की राशि क्रमश: दो लाख रुपए व एक लाख रुपए दी जाएगी। इस अवसर पर श्री कांडा ने खेल प्रतियोगिता मे अव्वल स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को ईनाम वितरित किए। उन्होंने अपने निजी कोष से राजकीय नैशनल कॉलेज में विकास कार्यो के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। समारोह में कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्वा प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 11 हजार रुपए की राशि और एक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को 1100-1100 रुपए की राशि तथा प्रतियोगिता में दस एथलैटीक रहे एक छात्र व छात्रा को भी 1100-1100 रुपए की राशि ईनाम स्वरुप दी। इस समारोह में कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती सुमन गुलाब ने मुख्यातिथि का औपचारिक रुप से स्वागत किया और कॉलेज की मांगों से अवगत करवाया। कांग्रेस नेता एवं एडवोकेट श्री भागीरथ गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्य द्वारा रखी गई मांगों की वकालत की। इस मौके पर कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति व कॉलेज के पूर्व छात्र भी उपस्थित थे। कॉलेज की प्राध्यापिका श्रीमती सुदेश ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

Post a Comment