सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

चिकित्सकों पर हमले के विरोध में चिकित्सकों में असंतोष

25 फरवरी 2010
हिसार
(मोहित) उपमंडल हांसी के सामान्य अस्पताल में गत रात्री चार युवकों नेहमला कर दो चिकित्सकों को घायल कर दिया। हमलावरों में से एक को चिकित्सकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चिकित्सकों ने हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर आज कामकाज ठप कर दिया और हड़ताल पर चले गए। चिकित्सकों का कहना था कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक वे कामकाज पर नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि बुधवार रात करीब सवा 11 बजे सामान्य अस्पताल की इमरजेंसी में डॉ. कोमित मोंगा नियुक्त थे। इसी दौरान सड़क हादसे में घायल तीन युवक वहां आए। उनकी हालत देखकर चिकित्सक ने शीघ्र ही उनका इलाज शुरू कर दिया। इसी दौरान चार अन्य युवक भी वहां पर आ गए। उनमें से एक ने पहले तीनों घायलों को एक-एक थप्पड़ मारा व इसके बाद इलाज के लिए रखी ट्रे चिकित्सक के सिर पर दे मारी। चिकित्सक ने जब उन्हें रोका तो युवकों ने गालियां निकालनी शुरू कर दी। इस पर मोंगा ने इसकी सूचना डॉ. वेदपाल को दी तो वह भी मौके पर आ गए। उन्होंने जब युवकों से इस बारे में पूछताछ की तो एक युवक ने वहां रखी ड्रेसिंग ट्रॉली उठाकर उनके सिर पर दे मारी। वे घायल होकर वहीं गिर पड़े। इस वारदात के बाद अस्पताल में मौजूद कर्मचारी एकत्र हो गए। यह देख हमलावर युवक वहां से फरार होने लगे, पर स्टाफ की तत्परता से मुल्तानी कॉलोनी निवासी एक युवक को दबोच लिया। बाद में चिकित्सकों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनोद शंकर मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि सभी युवक शराब पीकर बाइक चला रहे थे। उनमें से तीन युवक बाइक पलटने से घायल हो गए। इस पर उनके साथी उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आए थे। वहां पर शराबी युवकों ने अस्पताल के चिकित्सकों के साथ झगड़ा कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस युवक को अस्पताल कर्मियों ने पकड़ा है वह भी घायल है। अस्पताल में नियुक्त अधिकतर चिकित्सक देर रात को वहां आ गए। उन्होंने रात को एक आपात बैठक आयोजित की। बैठक में फैसला लिया गया कि अगर पुलिस ने सुबह 10 बजे तक हमलावर युवकों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह काम बंद कर देंगे। आज सुबह जब हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो चिकित्सकों ने अस्पताल को ताला जड़ दिया ओैर हड़ताल पर चले गए। बाद में डीएसपी अभय सिंह यादव ने डॉक्टरों को समझाया और कहा कि हमलावर तीन बदमाश भारत, सन्नी और अमित हैं और इनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में चौकी बनाने का भी आश्वासन दिया।

Post a Comment