सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा: ख्यालिया

28 फरवरी 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) जिला प्रशासन द्वारा कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी। यह बात जिला उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में कही। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपमंडल अधिकारी नागरिक एसके जैन सहित जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट उपस्थित थे। उन्होंने अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत दिवस बसों में तोड़ फोड और आगजनी करने वाली शराराती तत्वों की पहचान की जा रही है ओर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला में जहां कहीं भी शरारती तत्व किसी प्रकार से शांति भंग करते हुए पाया गया तो तुरंत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्थानों पर शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और तुंरत कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 16 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है जिसमें से दो ड्यूटी मैजिस्टे्रट रिजर्व में रखे गए है। इसके साथ-साथ जिला में पांच अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी पहुंच चुकी है जिनमें तीन कंपनी सीमा सुरक्षा बल और दो कंपनी हरियाणा शस्त्र पुलिस की है। जिला के विभिन्न बस अड्डों और रेलवे स्टेशन व बिजली घरों पर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद कर दी गई है। इन जगहों के अलावा विभिन्न सरकारी भवनों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए है। उपायुक्त ने आगे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को शक्तियां प्रदान की गई है। अपने संबंधित क्षेत्र में शराराती तत्वों के खिलाफ तुंरत कड़ी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी गांवों में कार्यरत पटवारी, पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए है कि वे संबंधित गांव में नजर बनाए रखे और किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना तुंरत जिला प्रशासन को दे। इसके साथ-साथ आमजन से भी अपील की है कि किसी भी घटना के अंदेशे की सूचना नजदीकी पुलिस थानों में दूरभाष के माध्यम से दे। थाना शहर सिरसा का दूरभाष नंबर 01666-235320 है। थाना सदर सिरसा का दूरभाष नंबर 01666-234320, सदर थाना डबवाली का दूरभाष नंबर 01668-226060, थाना शहर डबवाली 01668-226998 है। थाना रानियां का दूरभाष नंबर 01698-250233, थाना नाथूसरी चौपटा का दूरभाष नंबर 01666-256133, थाना ऐलनाबाद का 01698-220066, थाना डिंग 01666-273044, थाना बडागुढा 01696-245247, थाना कालांवाली 01696-222064, थाना औढ़ा 01696-251350, थाना रोड़ी 01696-240229 तथा एसएचओ टै्रफिक का दूरभाष नंबर 01666-243299 है। कोई भी व्यक्ति इन दूरभाष नंबरों पर सूचना दे सकता है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रक्रिया 1973 के कानून की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए पहले ही पूरे जिला में निषेधाज्ञा लागू कर दी है जिसके अनुसार सिरसा जिला में कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्तित एकत्रित नहीं हो सकते। जारी आदेशों के अनुसार जिला में कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आगेण्य अस्त्र, विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ तलवार, भाला, बरछा, चाकू, लाठी इत्यादि हथियार लेकर नहीं चल सकता। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य पब्लिक कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और जिला में शांति बनाए रखे।

Post a Comment