सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गांव कुकड़थाना में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

25 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) गांव कुकड़थाना के एम.सी. युवा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबड़ी प्रतियोगिता कुकड़थाना व पीलीमन्दौरी की टीमों के बीच फाईनल मुकाबला होने के साथ ही सम्पन्न हो गई । फाईनल मुकाबले में कुकड़थाना की टीम ने गांव पीलीमन्दौरी की टीम को एक अंक से पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पाया । इस सम्बन्ध में क्लब के प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आस-पास के 15 गांवो की कबड़ी टीमों ने भाग लिया और 50 तथा 60 किलोग्राम भार वर्ग में अलग-अलग मुकाबले करवाएं गए। क्लब के सचिव दर्शन सिंह ने बताया कि 60 किलोग्राम भार वर्ग में पीलीमन्दौरी तथा 50 किलो भार वर्ग में कुकड़थाना की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओवर ऑल फाईनल में कुकड़थाना प्रथम पीलीमन्दौरी द्वितिय व फुलकां तीसरे स्थान पर रही । प्रतियोगितां के समापन समारोह में जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता स्थान पर पहुॅचनें पर गांवो के सरपंच प्रणव कुमार बगडिय़ा, राजपाल, बृजआनन्द, रोशन लाल व अन्य ग्रामीणों तथा खिलाडिय़ों ने उनका स्वागत किया। फाईनल मुकाबला शुरू होने से पूर्व शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता सम्पन्न होने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि कबड़ी जैसे खेलों से जंहा युवाओं में शारीरिक बल व चुस्ती-फुर्ती बटती है वही विभिन्न गांवो की टीमों के ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने पर गांवो की आपसी सांझ भी मजबूत होती है, जिससे सामाजिक व्यवस्था में मजबूती आती है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड स्वंय ग्रामीण परिवेश में ही पले-बढे है और वे गांवों के समग्र विकास की तरफ विशेष ध्यान दें रहें है। जिला कांग्रेस प्रधान ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढनें का अवसर प्रदान करने के लिए हुड सरकार द्वारा गांवो में खिलाडिय़ों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। शर्मा ने क्लब को सहयोग स्वरूप 2100 रूपये की राशि प्रदान की। क्लब द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त टीम को 3100 रूपये, द्वितिय को 2100 रूपये व तृतीय रही टीम को 1100 रूपये की राशि व मौमंटो प्रदान किए गए, जिन्हें क्रमश: पीलीमन्दौरी के कैप्टन विनोद कुमार, कुकड़थाना के कैप्टन सोहन लाल सोनू व फूलकां की टीम के कैप्टन बंशी लाल ने टीम सहित प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन डिंग स्कूल के कोच महेन्द्र सिंह बूरा व पीलीमन्दौरी स्कूल के कोच भरत सिंह ने बड़े ही सुचारू व निष्पकक्ष ढंग से किया। अंत में क्लब द्वारा सभी खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यतिथि शर्मा को मौमेटो भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भोला जैन, जिला कांग्रेस सचिव राजकुमार बजाज, युवा कांग्रेस नेता अनिल गाबा, मनप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment