सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ट्रैफिक ईचाज ने दिए नियमों का पालन करने के आदेश

25 फरवरी 2010

सिरसा(सिटीकिंग) रोड सैफटी आरगनाईजेशन की आज एक मीटिंग भारत सैनिक स्कूल में आयोजित की गई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में यातायात प्रभारी कृष्णा यादव उपस्थित थी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षत संस्था के प्रधान होशयार चंद शर्मा ने की। यह जानकारी देते हुए संस्था के पीआरओ प्रवीण दुआ ने बताया कि सिरसा ट्रैफिक पुलिस ने जिला प्रशासन व समाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्कूली ब'चों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान जारी किया हुआ है। ट्रैफिक इंचार्ज कृष्णा यादव ने ब'चों को यातायात के नियामें के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के लिए आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में वाहन चालक अपने वाहनों का प्रयोग करते समय यातयात के नियमों का पालन नहीं करते है जिसकारण सडक दुर्घटनाओं में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति इन नियमों का पालना करेगा तो सडक दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी देखने को मिलेगी। उन्होंने ब'चों से आहवान किया कि वे अपने रिश्तेदारों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर किसी भी लडकी को स्कूल व कॉलेज आते जाते समय किसी भी तरह की परेशानी है तो वे निसंकोच होकर उनसे संपर्क कर सकते है। उन्होंने अपना मोबाईल नंबर ब'चों को सुविधा देने के लिए सार्वजनिक कर दियाहै और कहा कि अगर किसी भी ब'चें को पेरशानी होती है तो इस नंबर पर अपनी समस्या बता सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी शरारती तत्व तेज गाडी चलाते है उनकी गाडियों को इंपाउड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो ब'चे वाहन चलाने की निर्धारित आयु से पहले ही वाहनों को चलाते है उनके वाहनों का चालान किया जाएगा और उनके माता पिता को भी इसके नुकसान के बारे में सुचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले ड्राईवरों का भी टेस्ट किया जाएगा ताकि सडक हादसों में कमी लाई जा सके। स्था के पीआरओ प्रवीण दुआ ने बताया कि संस्था के द्वारा स्कूली ब'चों को यातायात के नियमों के प्रति यातायात प्रभारी कृष्णा यादव प्रतिदिन जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय में सिरसा शहर में यातायात व्यवस्था सही नहीं थी लेकिन कृष्णा यादव के यातायात प्रभारी बनने के बाद यहां के हालात सुधरे हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोग भी हमारी संस्था को सहयोग करते है तो इस समस्या से लोगों को राहत जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्कूली ब'चों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करना बेहद ही जरूरी है क्योंकि ये ब'चें ही आगे का भविष्य तय करते है। उन्होंने कहा कि इन ब'चों की उम्र को ध्यान में रखकर ही इन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी ब'चें के पास लाईसेंस नहीं है तो वे शीघ्र ही अपना लाईसेंस बनवा लें। इस अवसर पर उनके साथ भारत सैनिक स्कूल के प्रिंसीपल जगदीश कंबोज, रोड सैफटी ओरगनाईजेशन के प्रधान होशियार चंद शर्मा, सहसचिव व पीआरओ प्रवीण दुआ, सचिव यशपाल सिंगला, वशिष्ठ उपप्रधान सुखविंद्र सोनी, वशिष्ठ उपप्रधान अमित चुघ, उपप्रधान कुलदीप गर्ग, खंचाजी सुभाष बजाज, नरेश गंडा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment