सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गोबिंद कांडा ने किया अनाज मंडी में जनसंपर्क अभियान

15 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) सिरसा की अनाज मण्डी के दिन सुधरने वाले है। एशिया की बड़ी अनाज मण्डियों में से एक इस अनाज मण्डी में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए चार नए जनरेटर स्थापित किए जाएंगे। मण्डी में सफाई व्यवस्था और सुलभ शौचालयों की व्यवस्था भी अतिरिक्त रूप से की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रसिद्ध आढ़ति व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने गत शाम अनाज मण्डी क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर जाकर चलाए गए जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। श्री कांडा को आढ़तियों ने मण्डी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और कांडा ने अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही समाधान उपलब्ध करवा दिया। कांडा ने कहा कि अनाजमण्डी के सभी शैडों में चार नए बड़े जनरेटर सैट लगाए जाएंगे ताकि रात्रि के समय शैड सहित पूरे अनाज मण्डी परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे और रोशनी होने के बाद चोरी इत्यिादी की अपराधिक घटनाएं नहीं होगी। कांडा ने बताया कि अनाज मण्डी परिसर में सुलभ शौचालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि एक समय में अधिकतम लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से गेहूं और कपास के सीजन में इस अनाजमण्डी में सर्वाधिक संख्या में किसानों की तादाद जुटती है और उन्हें इस प्रकार की छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं दोनों बड़े सीजन में फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को अपनी ढेरी पर बैठकर रात गुजारनी पड़ती है इसलिए बड़े जनरेटर सैट लगाकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसान विश्राम गृह पहले से ही काम कर रहा है जो पूरी तरह किसानों के सदुपयोग के लिए है यदि किसान भवन में भी कोई अतिरिक्त सुविधा की आवश्यकता पड़ी तो उसे भी उपलब्ध करवाया जाएगा। श्री कांडा ने आढ़तियों की मांग पर सफाई व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था करने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि सफाई के लिए अलग ठेका दिया जाएगा तथा अधिक सफाई कर्मचारी जुटाकर मण्डी परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। श्री कांडा ने बताया कि लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर आने वाली दिक्क्तों को भी दूर किया जाएगा ताकि मण्डी में अधिक समय तक किसी प्रकार का अनाज पड़ा न रहे और लोडिंग करने वाले लोग सक्रियता से कार्य करके सरकारी दिशा-निर्देशानुसार गोदामों तक अनाज ले जा सके। उन्होंने बताया कि कपास और गेहूं के सीजन में ही अनाज मण्डी परिसर में जाम जैसी स्थिति हो जाती है जिससे निपटने के लिए उन्होंने अलग से ध्यान देना शुरू किया है और इस बार यह समस्या आड़े नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन बाद आढ़ति एसोसिएशन के चुनाव है तथा इन चुनावों में प्रधान पद के लिए कांडा समर्थित उम्मीदवार सुरेंद्र मिंचनाबाद वाले भारी बढ़त के साथ दौड़ में सबसे आगे है। उपप्रधान व सचिव पद के उम्मीदवार भी कांडा के प्रयास से जीतने की स्थिति प्राप्त कर चुके है।

Post a Comment