सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

श्री सम्पत सिंह सम्मानित

15 मार्च 2010
हिसार: भगवान परशुराम जन सेवा संगठन ने 'एक रूपया एक रोटी मिशन' के अध्यक्ष श्री सम्पत सिंह को गौरक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा भगवान परशुराम का चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। मिशन के प्रवक्ता ज्योति कौशिक ने बताया कि भगवान परशुराम जन सेवा संगठन ने एक रूपया एक रोटी मिशन को 5100 रूपए भेंट किए तथा सभी ने एक रूपया एक रोटी मिशन की सदस्यता भी ग्रहण की। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सम्पत सिंह ने कहा कि एक रूपया-एक रोटी मिशन का लक्ष्य हर उस गाय को आश्रय दिलाना है, जो उपेक्षित है। प्रधान योगेन्द्र भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि हमारे समाज तथा धर्म ग्रंथों में गाय को बहुत ही ऊंचा स्थान दिया गया है, परंतु आज हालात दुर्भाग्यपूर्ण हैं। गाय को आज गालियों तथा लाठियों का शिकार होना पड़ रहा है। पॉलीथीन खाकर गाय जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एक रूपया-एक रोटी मिशन गाय के उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर रहा है, जिसके लिए सम्पत सिंह समेत मिशन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर संगठन के प्रधान योगेन्द्र भारद्वाज, कार्यकारी प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव धर्मपाल गौतम, संगठन मंत्री संतलाल, कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, राजेश भारद्वाज, पं. मदलाल कोहलीवाले, पं. हरिकृष्ण शर्मा, पं. जयप्रसाद, ओमप्रकाश कौशिक, कूलभूषण शर्मा, सीताराम सिंगल, अनिल कुंडू, मदंीप लोट, संदीप बेनीवाल उपस्थित थे।

Post a Comment