सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हॉकी विश्व कप में भारत की जीत पर पांच लाख रुपए देने की घोषणा:गोपाल कांडा

2 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान से मैच जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ-साथ भारत -पाकिस्तान के मैच में गोल करने वाले खिलाडिय़ों को भी एक-एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यह घोषणा श्री कांडा ने स्थानीय निर्माणाधीन मुरलीधर कांडा मैमोरियल स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए की। उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को पाकिस्तान पर शानदार जीत के लिए बधाई दी और आशा जताई की हॉकी के स्वर्णिम युग की फिर से शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों का इन खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर अव्वल स्थान पाने पर नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इसके साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में उच्च पदों पर भी खिलाडिय़ों की नियुक्ति की जा रही है। श्री कांडा ने बताया कि नई खेल नीति के तहत ओलम्पिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ी क्रमश: तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपए की राशि ईनाम के रुप में दी जाएगी। इसी प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को चार लाख, तीन लाख और एक लाख रुपए की राशि प्रदानकी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साई की तर्ज पर हरियाणा खेल प्राधिकरण का भी गठन किया जाएगा जिससे विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और खेलों से संबंधित अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वकप चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को अब तीन लाख रुपए की बजाय पांच लाख रुपए ओर रजत पदक विजेता खिलाडिय़ों को दो लाख रुपए की बजाय चार लाख रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों को एक लाख रुपए की बजाय तीन लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार से राष्ट्रीय व एसएएफ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार की राशि 55 हजार रुपए से बढ़कार तीन लाख रुपए, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार की राशि क्रमश: दो लाख रुपए व एक लाख रुपए दी जाएगी। खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेलों में बाल प्रतिभाओं को मौका देने के लिए प्रदेश में चार दर्जन खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिनमें 800 से भी ज्यादा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री कांडा ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग में भी खेलों के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग के माध्यम से अभी भी राज्य सरकार द्वारा जिला व खंड स्तरों पर खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए धनराशि का प्रावधान किया हुआ है। राज्य स्तर पर 25 लाख रुपए की राशि, जिला स्तर पर 1 लाख 80 हजार रुपए की राशि और खंड स्तर पर 70 हजार रुपए की राशि ग्रामीण खेलों के लिए विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा इस वर्ष खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इस राशि को ओर अधिक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे जिला स्तर पर खेल गतिविधियों का विकास करने के लिए जिला विकास योजना के माध्यम से परियोजनाएं तैयार करे। सिरसा जिला में इस योजना के तहत सभी गांव में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम स्थापित करने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगा और बाल प्रतिभाएं भी खेलों के क्षेत्र में आगे आएंगी।

Post a Comment