महंगा पड़ेगा: प्रेस नोट प्रकाशन
मुंबई(न्यूज़प्लस): महाराष्ट्र सरकार ने बिना जांच किए प्रैस विज्ञप्ति के प्रकाशन पर तीन राष्ट्रीय दैनिक पत्रों को तीन मॉस के लिए विज्ञापन बंद तथा चार सवाददाताओ के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया हैं मिली जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने किसी संस्था के विरुद्ध बिना किसी हस्ताक्षर जारी विज्ञप्ति फर्जी और बोगस नाम से थी तीन दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित इस विज्ञप्ति पर राज्य ग्रह सचीव की प्रैस ब्रांच के निर्देश पर उक्त निर्णय लिया गया महाराष्ट्र पत्रकार परिषद् ने देश भर के समस्त पत्रकारों से आग्रय किया हैं कि बिना किसी हस्ताक्षर वाली प्रेस विज्ञप्ति को उचित स्थान न दे, क्योंकि कोई भी फर्जी या बोगस विज्ञप्ति उनके लिए परशानी बन सकती हैं जर्नलिस्टस एसोसिएशन के प्रधान चंद्र मोहन ग्रोवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालो से आग्रय किया हैं कि कृप्या विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर व दूरभाष, मोबाइल नम्बर जरुर लिखे ताकि जरूरत पड़ने पर विवरण पता किया जा सके