सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

दीवाली हम सबको शुभ हो


आओ दीपावली मनायें, हर मुण्डेर पर दीप जलायें। द्वेष, दम्भ, पाखंड, सरिखे मन के दुर्गुण दूर भगायें। संयम का हो दीप, स्नेह वर्तिका धैर्य का तेल भरा हो। अंधकार को दूर भगाता, हर आंगन में दीप धरा हो। हर चेहरे पर चमक खुशी की, अंतर्मन में स्नेह खरा हो। खुशियां खील, मिठाई बांटे, सबको बढ़कर गले लगायें। आओ दीपावली मनायें। सम्बोधन सम्मान युक्त हों, अपनापन वाणी में छलके। त्यौहारों की परम्परागत, प्रीति-रीति प्राणी में झलके। नई नवल आशाओं के संग, उगे चन्द्रमा दिनकर ढलके। धरती लगे ज्योति का सागर, आओ ऐसा इसे सजायें। आओ दीपावली मनायें। सबसे मन के अंधकार का, दीवाली के दीप हरें तम। सबका मालिक एक भला फिर, आपस में क्यों बैठ करे हम। सबकी झोली भरे खुशी से, रहे कही भी जरा नही गम। हर मन की इच्छा पूरी हो, हर आंगन लक्ष्मी जी आयें। आओ दीपावली मनायें। दीवाली से दीवाली तक, भरे रहें भण्डार सभी के। लक्ष्मीमैया दूर भगा दें, आपद् और विपत सब ही के। हर घर आंगन उजियारा हो, रहें नहीं चौबारे फीके। धरती का श्रृंगार देख कर, चांद, सितारे भी शरमायें। आओ दीपावली मनायें। तुम को शुभ हो मुझको शुभ हो, दीवाली हम सबको शुभ हो। आने वाला समय सुखद हो, कुछ भी कही न मित्र अशुभ हो। मां लक्ष्मी इस दीवाली पर, हर घर आंगन सुख ही सुख हो। अपने और पराये सबको दीवाली की सुकामनायें। आओ दीपावली मनायें। -हितेश कुमार शर्मा, बिजनौर

Post a Comment