सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

(सिरसा) कौन बनेगा विधायक को लेकर अटकलबाजियों का दौर

सिरसा(सिटीकिंग) जिला सिरसा के पांचों विधानसभा क्षेत्र डबवाली, सिरसा, कालांवाली, रानियां और ऐलनाबाद के मतदाताओं ने किसे अपना विधायक चुनने में मतदान किया है, इसकी पुष्टि तो 22 अक्तूबर को होने वाली चुनावी मतगणना करेगी, मगर सभी पार्टियों के प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों ने अटकल बाजी शुरू कर दी है। प्रत्याशी भी, जहां वोटों के गुणा-भाग में व्यस्त हैं, वहीं सट्टेबाजों ने सट्टा लगाकर जिला सिरसा के प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की धड़कनें जरूर बढ़ा दी हैं। भले ही विधानसभा चुनाव का मतदान 13 अक्तूबर को होने से गहमा-गहमी का माहौल शांति हो गया हो, मगर जिला भर में बढ़ी मतदान संख्या और शांतप्रिय मतदान प्रशंसनीय माना जा रहा है। वैसे तो जिलाभर की सभी पांच सीटों पर मुकाबला था, परन्तु ऐलनाबाद क्षेत्र में इनैलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला और कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल, रानियां क्षेत्र के कांग्रेस के रंजीत सिंह और इनैलो के कृष्ण कंबोज, कालांवाली से इनैलो-अकाली के चरणजीत रोड़ी, डबवाली से इनैलो के अजय चौटाला और कांग्रेस के डा. के.वी. सिंह तथा सिरसा से कांग्रेस के लछमण दास अरोड़ा, इनैलो के पदम जैन व निर्दलीय गोपाल कांडा के बीच चुनावी टक्कर देखी जा रही है। जीत का दावा प्रत्याशी और उनके समर्थकों को किया जा रहा है। इस चुनाव में इनैलो, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों व निर्दलियों ने, जिस प्रकार इक्का-दुक्का छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर अनुशासन में रहते हुए विवाद रहित चुनावी प्रचार किया, उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। लगभग सभी मुख्य प्रत्याशियों का शिक्षित तथा अनुभवी होना और उनके समर्थन में आये राजनेताओं को मतदाताओं का ध्यान से सुनना एक स्वस्थ परंपरा कही जा सकती है। इस चुनाव में लम-लठ कांग्रेस एक जुट दिखाई दी। कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी, हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई, इनैलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला, इनैलो के युवा कमांडर अजय चौटाला ने अभय चौटाला की नुक्कड़ व जनसभाओं में भारी उपस्थिति देकर मतदाताओं ने उन्हें सुना मतगणना 22 अक्तूबर को होगी, मगर गांव-गांव, गली-गली मोहल्लों, चौपालों तक लोगों के क्यास सुने जा रहे हैं और हार-जीत की चर्चा है। विभिन्न-विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक वोटों का गुणा-भाग करके अपने-अपने प्रत्याशी की जीत मानकर चल रहे हैं और सट्टा बाजार की पल-पल समीकरणों में बदलाव ला रहा है। इनैलो प्रत्याशी पदम जैन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, हजकां नेत्री उषा मेहता इत्यादि ने शांतप्रिय मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment