सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अवैध वाहन लगा रहे है-राजस्व चूना

डबवाली(प्रैसवार्ता) सिरसा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग न:10 पर अवैध वाहनों की बढती संख्या से राज्य के राजस्व विभाग को प्रतिमाह लाखों रूपयों की क्षति हो रही है और इसके साथ ही यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे अवैध वाहनों पर लगाम कसने में परिवहन पुलिस का यातायात विभाग असफ ल है, जिसके चलते अवैध संचालकों की पौ-बारह हो रही है। ऐसे अवैध वाहन न तो रोड टैक्स अदा करते है और न ही परमिट टैक्स। ''प्रैसवार्ता'' द्वारा एकत्रित की गई जानकारी मुताबिक जिला सिरसा में तीन दर्जन से ज्यादा वाहन रोजाना सवारियां ढोते है। अवैध वाहनों के कारण राज्य परिवहन निगम को क्षति उठानी पडती है, वहीं उसका खमियाजा बस परिचालकों को भुगतना पडता है, क्योंकि बुकिंग कम होने पर उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खराब का भय बना रहता है। राज्य परिवहन में चालकों के कई पद रिक्त होने के कारण बस सेवा बाधित हुई है, जिसका अवैध वाहन भरपूर फायदा उठाते है और यात्री भी राज्य परिवहन की लचर सेवा की बजाय अवैध वाहनों को प्राथमिकता देने में लगे है।

Post a Comment