सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न: युद्धवीर सिंह ख्यालिया

सिरसा(लोकसंपर्क) जिला निर्वाचन अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में 84.21 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव मैदान में उतरे पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 55 उम्मीदवारों के लिए जिला के 7 लाख 28 हजार 413 मतदाताओं में से 6 लाख 13 हजार 221 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
श्री ख्यालिया ने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 87 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि डबवाली हलके से चुनाव में उतरे 10 उम्मीदवार के लिए 1 लाख 36 हजार 227 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 73 हजार 433 पुरुषों और 62 हजार 794 महिलाओं ने अपने वोट डाले। उन्होंने बताया कि डबवाली के बाद रानियां हलके में सर्वाधिक 86.99 फीसदी मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 21 हजार 249 मतदाताओं ने 11 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया जिनमें से 65 हजार 129 पुरुष व 56 हजार 120 महिलाएं शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिला की आरक्षित कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 83.55 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और कुल 1 लाख 38 हजार 578 वोटरों में से 1 लाख 15 हजार 775 वोटरों ने मतदान किया जिसमें 62 हजार 827 पुरूष व 52 हजार 948 महिलाओं ने अपने मत डाले। उन्होंने बताया कि कालांवाली के सूचाण में बूथ नंबर 130 पर जिला में सबसे कम 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1 लाख 24 हजार 262 मतदाताओं ने चुनाव मैदान में उतरे 8 उम्मीदवारों के लिए अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 67 हजार 433 पुरूषों ने व 56 हजार 829 महिलाओं ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 77 फीसदी मतदान हुआ। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे सर्वाधिक 19 उम्मीदवारों के लिए 1 लाख 15 हजार 708 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से 62 हजार 354 पुरुष व 53 हजार 354 महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 14 पर जिला में सर्वाधिक 97.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है और जिला के किसी भी बूथ पर दोबारा मतदान नहीं करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रुम में रखवा दिया गया है तथा स्ट्रांग रुम को सील कर दिया गया है तथा स्ट्रांग रुम के चारों और भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment