सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बिजली वितरण व ट्रांसमिशन प्रणाली पर 11.51 करोड़ रूपये की राशि की प्रस्तावित योजना

सिरसा(लोकसंपर्क)दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला सिरसा के ऐलनाबाद शहर व इसके आस-पास के क्षेत्र में बिजली वितरण व ट्रांसमिशन प्रणाली पर 11.51 करोड़ रूपये की राशि की योजना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस योजना के तहत अधिक भार व लम्बाई वाले 11 के.वी. स्तर के 13 फीडरों को दो-दो या तीन-तीन भागों में बांटकर उनको उचित भार व लम्बाई में बदला जाएगा। इसके अलावा 33 के.वी. सब-स्टेशन ऐलनाबाद पर स्थापित 4 एम.वी.ए. क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एम.वी.ए. क्षमता का 33/11के.वी. स्तर का बड़ा पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। ऐलनाबाद शहर में लो-वोल्टेज की समस्या से निदान मिलेगा। इस कार्य पर एक करोड़ रूपय का व्यय आएगा। इसी प्रकार एक करोड़ रूपये की राशि से 33 के.वी. सब-स्टेशन मिर्जापुर पर स्थापित 4 एम.वी.ए. क्षमता के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एम.वी.ए. क्षमता का बड़ा पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा जिससे यहां से बिजली प्राप्त करने वाले उपभोक्ता बेहतर वोल्टेज वाली बिजली प्राप्ति से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा 33 के.वी. सब-स्टेशन ऐलनाबाद को 132 के.वी. सब-स्टेशन मिठ्ठीसुरेरा से जोडऩे के लिए सात लाख रूपये की लागत से 33 के.वी. स्तर की तीन किलोमीटर लम्बाई की लाईन का निर्माण किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि समग्र विकास एवं सुधार कार्यक्रम (एपीडीआरपी) स्कीम के तहत ऐलनाबाद शहर की बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। बिजली वितरण प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित बनाने व उचित व आधुनिक मीटरिंग करने के इस कार्य पर 5.36 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

Post a Comment