सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

29 नवम्बर को होने वाली रैली विकास के नए द्वार खोलेगी:गिलाखेड़ा

सिरसा(लोकसंपर्क)29 नवम्बर को होने वाली रैली विकास के नए द्वार खोलेगी। उक्त विचार लोकनिर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने आज गांव माधोसिंघाना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने माधोसिंघाना, मलेंका, शेरपुरा, कुत्ताबढ़ सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को 29 नवम्बर की प्रस्तावित रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक विकास पुरूष हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश का चंहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की साफ, ईमानदार व कतव्र्यनिष्ठा को देखते हुए ही उन्होंने उनका समर्थन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नीति व नियत साफ हैं, इसी वजह से पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रयास जारी है। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक जनहितैषी कार्य किए हैं।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सोच है कि प्रदेश नंबर वन बने। इसी सोच को साकार करने के लिए वे भी मुख्यमंत्री का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यह जरूरी है कि इस जनहितैषी सरकार का सहयोग करें और भविष्य को सुनहरा बनाएं। श्री गिलाखेड़ा ने कहा कि ऐलनाबाद हलके में विकास कार्यो की गंगा बहेगी और बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के समान विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बिजली समस्या के समाधान के बारे में कहा कि आगामी समय में जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मुहैया होगी इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई-पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। सभी ग्रामवासी आपस में भाईचारा कायम रखें और गांव के सामूहिक विकास से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता दे। छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर आपसी प्रेम, प्यार से रहकर समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत वर्तमान सरकार ने शगुन की राशि 15000 रुपए से बढ़ाकर 31000 रुपए कर दी है तथा सामान्य जाति के परिवारों की लड़कियों की शादी में शगुन की राशि पांच हजार रुपए से बढ़ाकर 11000 रुपए कर दी है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हुड्डा का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर उनके साथ बीडीपीओ कुलभूषण बांसल, पूर्व विधायक लालचंद खोड, सरपंच रामप्रताप, राजपाल भांभू, अजीत राव, हवा सिंह कासनियां, महिला विंग की प्रधान शिल्पा वर्मा, बलबीर जांदू, अनिल खोड, सुरेश मैहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment