सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

29 नंवबर की रैली को ऐतिहासिक रैली बनाई जाएगी: गिल्लांखेड़ा

सिरसा(लोकसंपर्क) ऐलनाबाद में 29 नवम्बर को आयोजित होने वाली नवविकास रैली को आप सभी लोगों के सहयोग व समर्थन से ऐतिहासिक रैली बनाई जाएगी। यह रैली आज तक प्रदेश में हुई सभी रैलियों का रिकार्ड ध्वस्त करने का कार्य करेगी ताकि जिले में चहुंमुखी विकास और ज्यादा हो सके। उक्त विचार लोकनिर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने आज गांव जोगीवाला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री गिलाखेड़ा ने आज माखोसरानी, रामपुरिया बागडिय़ा, शाहपुरिया, चाहरवाला, रामपुरिया, कागदाना, कुम्हारिया, खेड़ी, गुसाईंयाना, रामपुरा ढिल्लों आदि दर्जन भर गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हल्के व जिला सिरसा को सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को आमन्त्रित किया है। श्री हुड्ïडा 29 नवम्बर को नव विकास रैली में जिले को विशेष तोहफा देगें जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीले कार्डो का सर्वे करवा कर पात्र व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा तथा कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वचिंत नही रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली व जनस्वास्थ्य अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल करके ही बिजली-पानी मुहैया करवाएं। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश दिन-दुगनी रात चौगुणी उन्नति कर रहा है और विकास के मामले में नम्बर वन पर होगा। इसी कड़ी मे जिला सिरसा को भी प्रदेश में ही नही बल्कि देश में विकास की दृष्टि में अग्रणीय बनाया जाएगा। आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में करोड़ो रूपये की राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है जिसका दूसरे प्रदेशों में भी अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी सरकार कटिबद्ध है और उन्हें अनेक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों के रखरखाव व नई सड़कों के निर्माण पर ध्यान दे रही है। जिन पर करोड़ो रूपए की धनराशि मुहैया करवाई गई है। इन ग्रामीण दौरों के दौरान श्री गिल्लाखेड़ा के साथ बीडीपीओ सुमित कुमार, यातायात प्रबंधक आर.एस पूनिया, एसडीओ पब्लिक हैल्थ, पूर्व विधायक लालचंद खोड, गांव जोगीवाला के पूर्व सरपंच जोगीवाला जगत सिंह,अनिल खोड़, राजपाल भांभू, बलबीर जांदू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment