सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कुष्ठ आश्रम में 80 लोगों को फल एवं मिठाईयां वितरित की गई

सिरसा(सिटीकिंग)लॉयन्ज क्लब सिरसा के पदाधिकारियों ने गत दिवस नगर के कुष्ठ आश्रम में रह रहे 20 परिवारों के 80 लोगों को फल एवं मिठाईयां वितरित कीं तथा उनके बच्चों के साथ रहकर समय बिताया। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान रमेश मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन कर शहर में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं रिक्शा चालकों के परिवारों में इस प्रकार फल, मिठाईयां एवं उनकी अन्य जरूरत की वस्तुएं वितरित की जाती हैं। श्री मेहता ने बताया कि कुष्ठ आश्रम में रह रहे जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों को कृत्रिम अंग भी लगवाकर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा इसी सप्ताह इस प्रकार के परिवारों की जरूरत को देखते हुए नगर में मोबाईल वस्त्र बंैक के नाम से विशेष प्रकार की चार रिक्शा ट्रालियां चलाई जाएंगी जिनका उद्देश्य शहर के सभी 31 वार्डों में घर-घर जाकर अनुपयोगी वस्त्र, गर्म स्वैटर, शॉल, साडिय़ां, बच्चों के वस्त्र, जुराबें, जूते, टोपियां, स्कार्फ आदि एकत्रित करके इन लोगों में वितरित की जाएंगी ताकि आने वाले सर्दी के मौसम में इन लोगों तथा उनके बच्चों को राहत मिल सके। इस अवसर क्लब के पूर्व प्रधान लॉयन अशोक कम्बोज, सचिव लॉयन विजय कम्बोज, कोषाध्यक्ष लॉयन राजीव बांसल, सहकोषाध्यक्ष लॉयन पृथ्वी सिंह जे.., सहसचिव लॉयन सन्दीप गोदारा, लॉयन नवल मुन्दड़ा, लॉयन मुकुल तनेजा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment