सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पशुओं के अवैध लदान के खिलाफ चलाया गया अभियान

सिरसा (सिटीकिंग) गत दिवस जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता के तत्वाधान में पशु व्यापारियों द्वारा वाहनों में क्षमता से अधिक भेड़-बकरियां एवं अन्य पशुओं के अवैध लदान के खिलाफ अभियान चलाया गया। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए रमेश मेहता ने बताया कि गत रात्रि उन्हें सूचना मिली कि डबवाली से तीन पिक-अप वैन तथा एक टाटा-407 कैंटर में क्षमता से अधिक भेड़-बकरियां का अवैध लदान कर उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है। श्री मेहता ने इसकी जानकारी शहर थाना प्रभारी हंसराज बिश्रोई को दी। इस पर श्री बिश्रोई ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उन्हें दो पुलिस की पी.सी.आर. दल-बल सहित उपलब्ध करवाकर डबवाली रोड स्थित चत्तरगढ़ पट्टी के नजदीक विशाल मैगामार्ट के सामने बड़े फाटक पर इन वाहनों को रूकवाया गया तथा श्री मारूति गौधन सेवा समिति के सदस्यों के सहयोग से इन वाहनों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि सभी वाहनों में क्षमता से तीन गुना अधिक तक भेड़-बकरियां ठूंस-ठूंस कर भरी गई थी जिसमें लगभग 20-25 भेड़ों का दम घुटने वाला था। इस पर पुलिस प्रशासन एवं जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए इन पशु व्यापारियों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया जिससे इन पशु व्यापारियों में हडकम्प मच गया। व्यापारियों ने तुरन्त अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में पुलिस अधिकारियों तथा श्री मेहता को ऐसा अवैध लदान न करने का भरोसा दिलाया जिस पर विचार-विमर्श करने के बाद पशु व्यापारियों को तुरन्त तीन अन्य खाली वाहन मंगवाकर सभी भेड़ों को क्षमता के अनुसार लदान करवाकर और चेतावनी देने के बाद रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त पशु व्यापारियों से लिखित में भविष्य में इस प्रकार का अवैध लदान न करने का ब्यान लिया गया। श्री मेहता ने सभी पशु व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में किसी भी व्यापारी का इस प्रकार से अवैध लदान किसी भी वाहन में पाया जाता है तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलावासियों से आह्वान किया है कि यदि वे उपरोक्त की तरह अन्य कहीं भी ऐसा अवैध लदान देखें तो वे तुरन्त उनके मोबाईल नम्बर 98960-11121 पर सूचित करें ताकि किसी भी जीव-जन्तु पर अत्याचार न हो सके। इस अभियान में शहर थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए श्री मेहता ने शहर थाना प्रभारी हंसराज बिश्रोई, अन्य पुलिस कर्मियों तथा श्री मारूति गौधन सेवा समिति के सदस्यों का हार्दिक आभार जताया। इस अवसर पर श्री मारूति गौधन सेवा समिति की कार्यकारिणी के सदस्य रूपेश सिडाना, अशोक कम्बोज, हरपिन्द्र शर्मा बुढाभाणा, महेन्द्र गोस्वामी, साहब राम जांगड़ा, रोहित चांडक, डॉ० आत्मा राम, मोहन लाल एडवोकेट, मदन लाल, नवीन सेठी, विजय कम्बोज, अंकुश शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment