सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

स्वाईन फ्लू के संदेश घर घर पहुचांए:ख्यालिया

सिरसा(लोकसंपर्क)स्थानीय पंचायत भवन में लोगों को HINI बीमारी के प्रति जागरुक करने तथा इसकी रोकथाम करने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा सिरसा में एक पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रचार कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले के नाथूसरी चौपटा, रानियां, औढ़ा तथा सिरसा ब्लॉक के गांवों में स्वाइन फ्लू से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त श्री ख्यालिया ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वाइन फ्लू की रोकथाम का संदेश घर-घर पहुंचाए ताकि इस मुहिम को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर सामान्य अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डा. वीरेश भूषण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वाइन फ्लू के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही। कार्यक्रम के आयोजक तथा हिसार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी वर्करों, पंचायत के सदस्यों, महिला मंडलों, युवा कल्बों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से लोगों को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जागरुक किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की हिसार इकाई द्वारा आयोजित इस प्रचार कार्यक्रम में रोहतक, नारनौल तथा फिरोजपूर की इकाईयां भी हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम के समापन पर स्वाइन फ्लू पर आयोजित प्रश्रोतरी कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर डा.गुलाब सिंह, राजेश अरोड़ा, राजवीर सिंह, नीलम पाठक सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment