सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ताश एक वर्षी कलैण्डर

ताश विश्व के लगभग सभी देशों में खेली जाती है और इसका प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। पहले ताश राजा महाराज खेलते थे, मगर अब आम व्यक्ति के मनोरंजन का साधन बन चुकी है। ताश दस रूपये से लेकर पन्द्रह रूपये में उपलब्ध हो जाती है। पहले ताश की गिनती कम ज्यादा होती रहती थी-पर अब 52 पत्तों पर ही आकर थम गई है। 52 पत्तों को एक वर्ष का कलैण्डर माना जाता है। ताश के 52 पत्ते वर्ष के 52 सप्ताह का प्रतीक है और ताश के चार रंग हुकम, चिडी, ईंट व पान वर्ष में आने वाले चार ऋतुएं बसंत, पतझड़, सर्दी व गर्मी का संकेत देते हैं। सभी रंग के 13 पत्ते होते हैं, जो 13 सप्ताह तक रहने वाली हर ऋतु दर्शाते हैं, जबकि ईंट तथा पान के पत्ते दिन च चिडी तथा हुकम रं के पत्ते रात्रि के प्रतीक है। ताश के 52 पत्तों के अंकों का यदि जोड़ किया जाये और उसमें एक अंकर जोकर का भी शामिल हो, तो संख्या वर्ष के 365 दिनों के समान बनती है। -सी.एम ग्रोवर(प्रैसवार्ता)

Post a Comment