सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सभी अधिकारी अपनी डयूटी को गंभीरता से लेते हुए आम जन के कार्यों को समय पर निपटाएं:अशोक तंवर

फतेहाबाद(अमित सोनी) सभी अधिकारी अपनी डयूटी को गंभीरता से लेते हुए आम जन के कार्यों को समय पर निपटाएं। उक्त निर्देश सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं जिला विजीलैंस एवं मौनिटिरंग कमेटी के चैयरमेन श्री अशोक तंवर ने आज घु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में कमेटी की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनता के उत्थान के लि सरकार ने विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है। इन योजनाओं को जनता तक पहंचाए ताकि लोग अधिक से अधिक फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी डयूटी के प्रति निष्ठावान रहेगे तो निर्धारित लक्ष्य जल्द पूरा होगा। सभी अधिकारी बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करें। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर हैं। इसलिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी सभी अधिकारी शिक्षा विभाग का भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला में यूजीसी द्वारा एक कॉलेज स्वीकृत किया गया है। एक केंद्रीय विद्यालय भी मंजूर हुआ है। इसके अलावा आईटीआई तथा वॉकेशनल कोर्स के लिए संस्थान खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा दें ताकि आम आदमी स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लिए करोड़ों रूपए की धनराशि स्वीकृत की जाती है उसका सदुपयोग करें। लोकनिर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने सांसद का स्वागत करते हुए अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करें ताकि आगामी अन्य कार्यों की योजना बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें। जनता को बिजली, पानी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करें। जिला उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन ने धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को ईमानदारी से लागू कर रहा है। लोगों के प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे है। आम आदमी तक योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी प्रशासन इसी प्रकार योजनाओं को क्रियान्वित करेगा और जनता की भलाई के लिए कार्य करेगा। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी बेहतर तालमेल बनाएं और ईमानदारी से कार्य करें। अतिरिक्त जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं नरेगा, एसजीएसवाई, पीएमजीएसवाई, आईएवाई, टीएससी, एसजेएसआरवाई आदि को क्रियान्वित कर रहा है। इन योजनाओं को लाभ जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन योजनाओं को ओर बेहतर ढग़ से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति नियत्रक डा. घनश्याम ने जिला में विभाग की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला सूचना अधिकारी ने ईदिशा केंद्र तहसीलों के माध्यम से आम आदमी को मिल रही स्कीमों किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता एस के सांगवान, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप पूनिया, सिंचाई विभाग के एमएस बूरा, बिजली विभाग के जयपाल सहारण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, काडा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जगवंत लांबा, एसडीएम रतिया केएम पांडूरंगा, डा. जयकृष्ण आभीर, रोशनलाल, तहसीलदार नौरंगदास, डीएसपी सुरेश कौशिक, सहायक परियोजना अधिकारी नरेद्र पाल सिंह, पंचायत समिति भूना के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीन राणा, महेंद्र धारनियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment