सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

4 दिसम्बर को ऐलनाबाद में ऋण लेने हेतु प्राप्त आवेदनों की होगी जांच

सिरसा(लोकसंपर्क) जिला सिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में लघु उद्योग व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण लेने हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच 4 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे नगरपालिका ऐलनाबाद में की जाएगी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जे.गणेशन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को लघु उद्योग व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए स्वर्ण जयंती शहरी योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा पूर्व में 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती थी लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है और ऋण राशि पर दी जा रही सब्सिडी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐलनाबाद से ऋण प्राप्त करने हेतु कुल 181 आवेदन प्राप्त हुए है और प्राप्त आवेदनों में से सही लाभपात्रों की जांच के लिए टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी मेंअग्रणी बैंक प्रबंधक (पंजाब नैशनल बैंक), नगरपालिका का कार्यकारी अधिकारी तथा सहायक परियोजना अधिकारी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी आवेदकों के साक्षात्कार के बाद मौके पर ही पात्र परिवारों की ऋण राशि को स्वीकृत हेतु संबंधित बैंकों को भेज देगी।

Post a Comment