सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिवस कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया

29 दिसम्बर 2009 Justify Fullसिरसा(सिटीकिंग) गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिवस आज सिरसा में कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। हजारों लोग श्री कांडा को जन्मदिवस की बधाई देने कुटिया पहुंचे। दिनभर कुटिया गोपाल कांडा के लिए जन्मदिन के उपहारों शुभकामनाओं से सजी रही। यहां यह भी बता दें कि कुटिया में आज पूर्णिमा जैसी आभा चारों तरफ बिखरी हुई थी और कांडा के जन्मदिन की खुश्बू पूरे वातावरण में फैली हुई थी। कुटिया में जहां विशाल लंगर भंडारा लगाया गया, वहीं नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन हुआ। भजन संकीर्तन भी चलता रहा। इसके अलावा शहर में अनेक स्थानों पर गोपाल कांडा की लम्बी उम्र के लिए हवन यज्ञ हुए और जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। गोपाल कांडा ने सुबह-सवेरे अपने पूरे परिवार सहित श्री बाबा तारा कुटिया में पहुंचकर अपने अराध्य संत बाबा तारा के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। श्री कांडा के हजारों समर्थक शुभचिंतक उन्हें जन्मदिन की बधाई देने कुटिया आए। गोपाल कांडा ने केक काटा और सबकी बधाईयां स्वीकार की। समर्थकों ने उन्हें तोहफों से लाद दिया। इस प्यार के लिए गोपाल कांडा ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्री कांडा ने कुटिया परिसर में चिकित्सा शिविरों का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में सैंकड़ों समर्थकों ने रक्तदान किया। वहीं नेत्रदान, हृदयजांच, पोलियो जांच, कैंसर जांच, हड्डियों की जांच के अतिरिक्त आयुर्वेदिक जांच शिविर भी लगाए गए। जिसमें बाहर से आए अनुभवी चिकित्सकों ने हजारों लोगों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। इस मौके पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संचालक कैलाश मानव जी महाराज बहन पूर्णिमा विशेष रूप से गोपाल कांडा को जन्मदिन पर आशीर्वाद देने कुटिया पहुंचे। कैलाश जी महाराज ने प्रवचन किए और बहन पूर्णिमा ने भजन कीर्तन करके वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। गोपाल कांडा उनके परिवार समर्थकों ने सत्संग का श्रवण किया। सत्संग के दौरान गोपाल कांडा पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान कुटिया परिसर में विशाल लंगर भंडारा भी चलता रहा। इस भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री कांडा के समर्थकों ने ढोल नगाडों की थाप पर नाच-गाकर उनके जन्मदिन की खुशियां मनाई। सभी ने अपने प्रिय गोपाल कांडा के उज्ज्वल भविष्य सुख-समृद्धि की ईश्वर से कामना की। लोग दिनभर कुटिया में श्री कांडा को जन्मदिन की बधाई देने आते-जाते रहे। मोबाइल पर भी सैंकड़ों बधाई संदेश उन्हें मिले। अपार मेले और हजारों शुभचिंतकों से उत्साहित गोपाल कांडा ने हृदय से सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वे जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय सिरसा की जनता और उनके सहयोगियों को जाता है। इसी प्यार की बदौलत आज वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस मौके पर श्री कांडा ने जिलावासियों को नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी और कहा कि नया वर्ष सिरसा वासियों के लिए नई उमंगे खुशहाली लेकर आएगा। इस अवसर पर गोबिंद कांडा, सूरत सैनी, महावीर मोदी, सुशील सैनी, मोती सैनी, राजेंद्र मकानी, कमल शर्मा, मदन जांगड़ा, राजेंद्र गुर्जर, सर्वमित्र कम्बोज, नंद लाल गोयल, गोबिंद गोयल पूर्व नगर उपाध्यक्ष, आढ़ती सुरेंद्र गोयल आदि भारी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

Post a Comment