सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सर्दी से राहत दिलाने हेतु अभियान

सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति गौधन सेवा समिति ने बेसहारा गौधन को सर्दी से बचाने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया है। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष एवं जीव जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने बताया कि गत दिवस श्री मारूति पार्क में समिति के सभी सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर में प्रतिदिन सर्दी के कारण बेसहारा गौधन की हो रही मृत्यु चिन्ता जताई गई। श्री मेहता ने कहा कि हर वर्ष सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रह रहे कमजोर बूढ़े बैल, गाय और छोटे बछड़े-बछडिय़ां सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाते और ठण्ड के कारण दम तोड़ देते हैं। समिति के सदस्यों ने बेसहारा गौधन को सर्दी से बचाने के लिए टैरामाइसीन, एविल व प्रति पशु को नियमित रूप से गुड़ देने का प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत उक्त सामग्री समिति द्वारा चलाए जा रहे रिक्शाओं के माध्यम से तथा समिति के सदस्यों के सहयोग से रोजाना रात्रि बेसहारा गऊओं को वितरित की जाएगी ताकि बेसहारा गौधन की ठंड से रक्षा की जा सके। श्री मेहता ने नगर के सभी गौभक्तों से आह्वान किया है कि वे सदर बाजार स्थित, सपरा गली में लक्की कम्प्यूटर, सिटी थाना रोड स्थित सिडाना फलैक्स, परशुराम चौक स्थित जोशी भोजनालय, बरनाला रोड स्थित कमल प्रोपर्टीज तथा शिव चौक स्थित दिनेश वैष्णो भोजनालय पर गुड़ व उक्त दवाईयां देकर इस महायज्ञ में आहुति डाल सकते हैं। इस अवसर पर समिति के संरक्षक वेद प्रकाश मेहता, पृथ्वी सिंह जे.ई., संदीप गोदारा, नवल मुंदड़ा, रमन मेहता, मुकुल तनेजा, प्रवीन हिसारिया, रूपेश सिडाना, नवीन सेठी, सुरेश मेहता (एस.एम.), संजय मेहता, दर्शन लाल सिंगला, कृष्ण कुमार कालू, दिनेश मेहता, विनोद जोशी, राजकुमार, त्रिलोक पोपली, देवराज, मनीष मेहता, युधिष्ठर मेहता, मोहन लाल अरोड़ा, मदन लाल, लाजपत मेहता, सुभाष सिंगला, बलवान, साहब राम जांगड़ा, राजकुमार ढुढाणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment