सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं:ढींडसा

सिरसा(सिटीकिंग) रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है और मानव जीवन में रक्तदान को सर्वोपरि माना गया है। रक्तदान करने से शरीर में कोई शारीरिक दुर्बलता नही आती, बल्कि इससे शरीर और चुस्त-दुरुस्त होता है। उक्त विचार चौ0 देवीलाल विद्यापीठ के महानिदेशक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डा0 कुलदीप सिंह ढींडसा ने कुम्हार धर्मशाला में परिवर्तन सोशल वैल्फेयर सोसायटी द्वारा स्वतंत्रता सैनानी स्व. पतराम वर्मा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में सिरसा जिला का नाम अग्रणी है, यही नही सिरसा जिला का नाम रक्तदान में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज है। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्ष कपिला कुमार ने कहा कि रक्तदान किसी भी व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है और दुर्घटना जैसी स्थिति में रक्तदान का महत्व किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर सिरसा के लोगों में काफी उत्साह है और जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो सिरसा के लोग आगे रहते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रिब्यून के सिरसा फतेहाबाद के प्रभारी सुशील मानव उपस्थित हुए। परिवर्तन संस्था की अध्यक्षा शिल्पा वर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॅास सोसायटी की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर कुम्हार सभा के प्रधान दलीप वर्मा, उपप्रधान बलदेव लिंबा, सचिव पृथ्वी सिंह जेई,सहसचिव प्रेम प्रकाश वर्मा, कर्मचारी संघ के प्रधान हरदयाल बेरी, डा. सीमा मित्तल, प्रो. आरसी लिंबा, पूर्व प्रधान लछमन दास चौबुर्जा, लछमन राम लिंबा, मनोहर सचदेवा, सर्वोदय नेता शंकर लाल वर्मा, रैडक्रॅास सोसायटी के जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, लैब सहायक अश्वनी मैहत्ता, बलजीत सिंह, सत्यप्रकाश भारद्वाज, मदन वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment