सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

डेरा सच्चा सौदा फ्री आई कैंप का तीसरा दिन

सिरसा(सिटीकिंग) डेरा सच्चा सौदा में आयोजित 18वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के तीसरे दिन समचार लिखे जाने तक 1121 लोगों के आपे्रशन हो चुके थे। मंगलवार तक 7431 लोगों का रजिस्ट्रैशन हुआ तथा 1598 लोगों को ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया । संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने भी सचखण्ड हॉल में पहुंचकर मरीजों की कुशलक्षेम जानी व उन्हें अपना पावन आशीर्वाद दिया। शाह सतनाम सिंह जी महाराज की याद में हर वर्ष डेरा सच्चा सौदा में 13 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आंखों के विशाल शिविर की कड़ी में आयोजित हो रहे 18वें शिविर में आए मरीज व चिकित्सीय सेवाएं देने पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञ शिविर में किए गए प्रबंधों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। महिला व पुरूष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं तथा सैंकड़ों की संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन भी देखभाल में जूटे हुए हैं। उन्हें दवाईयां देने, लंगर भोजन करवाने व शौच इत्यादि करवाने तक की सेवा सेवादार निभा रहें हैं। कैंप में पहुंचे मरीजों का कहना है कि ऐसी सुविधाएं उन्होंने पहले कहीं नहीं देखी तथा अगर वे अपने घर में रहकर भी आंखों के आपे्रशन करवाते तो शायद उनके बच्चे भी उनकी इतनी सेवा नहीं कर पाते। वहीं इस चिकित्सीय शिविर में सेवाएं देने पहुंचे देश के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि आम तौर पर आयोजित होने वाले आंखो के शिविरों में 100-200 लोगों के ही आपे्रशन किए जाते हैं लेकिन डेरा सच्चा सौदा में रोजाना 500 ऑप्रेशन हो रहे हैं जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी सेवा भावना अन्यत्र किसी समाजसेवी संस्था के सेवादारों में नही देखी। कैंप के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ। पवन इन्सां ने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर तक 7231 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिनमें 3490 पुरूष, 3941 महिलाएं थी। उन्होंने बताया कि इनमें से 1597 मरीजों का ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया है जिनमें 790 पुरूष व 809 महिलाएं हैं। श्री इन्सां ने बताया कि दोपहर बाद तक 1121 लोगों के ऑप्रेशन हो चुके थे। जिनमें 482 पुरूष व 639 महिलाएं शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि मरीजों के ऑप्रेशन के बाद उनकी दवाईयां, भोजन तथा रहने इत्यादि के इंतजाम डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए गए हैं।

Post a Comment