सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरियाणा में पानी के लिए तरस रहे है किसान: अजय चौटाला

27दिसंबर 2009
ऐलनाबाद(सिटीकिंग) प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में उल्टी गंगा बह रही है। हरियाणा के किसान पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। हालत बद से बदतर हो गए हैं और पीने के लिए पानी भी राजस्थान से पानी लाना पड़ रहा है। ये हालात हुड्डा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों की बदौलत पैदा हुए हैं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज ऐलनाबाद हलके के दौरे के दौरान गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा में पानी की कमी तो केवल एसवाइएल के माध्यम से ही दूर की जा सकती है। जबकि कांग्रेस सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार नहीं चाहती कि पूरा प्रदेश हरा-भरा हो हो और किसानों को समुचित मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिले। इसलिए वह एसवाइएल मुद्दे को बिल्कुल ही भुला देना चाहत है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब राजस्थान के लोग हरियाणा से पानी लेते थे और हालात ये हो गए हैं कि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़ व नारनौल जिले के लोगों को पीने के लिए पानी भी राजस्थान से लाना पड़ रहा है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार को सबक सीखाने का वक्त आपके पास आ गया है। उन्होंने कहा कि आप अपने वोट की ताकत के दम पर कांग्रेस को उसकी जन व किसान विरोधी नीतियों का अहसास करवा बखूबी करवा सकते हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा को सिरसा की जनता से कोई लगाव नहीं है और पिछले पांच वर्षों के अपने शासनकाल में यहां की जनता को हुड्डा ने धोखा देने के सिवाय कुछ नहीं किया है। उन्होंन कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा यहां की जनता से झूठे वायदे व लालच देकर वोट बटोरना तो जानते हैं परन्तु जब उनकी समस्याओं की बात आती है तो वो मुंह फेर लेते हैं। इसकी एक बानगी कुछ दिन पूर्व ऐलनाबाद में कांग्रेस की रैली में देखने को मिला जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि हलके के लोगों की मांगों और समस्याओं पर यहां से कांग्रेसी प्रत्याशी को जिताने के बाद विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी को पहले से अधिक मतों से जीता कर ऐसी निकम्मी सरकार को एक बार उसकी जनविरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दें। आज अजय सिंह चौटाला ने गांव कोटली, कुताबढ़, हुमायुंखेड़ा, रत्ताखेड़ा, शेखुखेड़ा, किरपाल पट्टी,मौजूखेड़ा, बुढ़ी मैड़ी, प्रताप नगर, अमृतसर कलां व खुर्द आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ पूर्व मंत्री भागीराम, अभय सिंह खोड, मोहनलाल झोरड़, त्रिलोकसिंह सरपंच, रामशरण कंबोज, जसबीर सिंह, प्रदीप बैनिवाल सहित अन्य इनेलो नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने 2 जनवरी को ऐलनाबाद रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए भी हलके के लोगों को निमंत्रण दिया।29 दिसंबर को अजय सिंह चौटाला गांव किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरां, कमेशाणा, नीमला, धौलपालिया, बहरवाला, ढाणी मौजूं,तलवाड़ाखुर्द, दयासिर थेड़, ढोबरियां व कापीकाकाट गांवों का दौरा करेंगे।

Post a Comment