शाहिद नए साल का स्वागत करेंगे गोवा में
30 दिसंबर 2009
प्रस्तुति:आईबीएन-7
में शाहिद की यह पहली छुट्टी है। सुनने में आया है कि नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए शाहिद अपने बचपन के दोस्तों के साथ गोवा पहुंचे हुए हैं। शाहिद के एक करीबी दोस्त के मुताबिक शाहिद लंबे समय से लगातार फिल्में कर रहे हैं और वह भी बिना आराम के। उन्होंने ‘जब वी मेट’ के तुरंत बाद ‘किस्मत कनेक्शन’ और ‘कमीने’ की शूटिंग शुरू कर दी थी और उसके बाद यश राज बैनर की ‘चांस पे डांस’। बताया जा रहा है कि शाहिद अपनी इस व्यस्तता के कारण काफी थकान महसूस कर रहे थे और कुछ दिनों की छुट्टियां मनाना चाहते थे। इसलिए वे पहुंच गए गोवा। वैसे तो वे 1 जनवरी को ही मुंबई लौट आएंगे, लेकिन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग वे 4 जनवरी से ही शुरू करेंगे।

