सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

भीषण हो गई है पर्यावरण समस्या

26 दिसंबर 2009
सिटीकिंग न्यूज

सिरसा दूषित पर्यावरण की समस्या दिन-प्रतिदिन भीषण होती जा रही है। जल संसाधनों का दोहन बहुत अधिक होने के कारण स्वच्छ पेयजल की समस्या ने एक विकट रूप धारण कर लिया है। वाहनों की भीड़ ने धुआं और कार्बन के उत्सर्जन को चरम तक पहुंचा दिया है। उक्त शब्द नेशनल वेल्फेयर आर्गेनाईजेशन की स्थानीय आर.सी. रिजैन्सी होटल में आयोजित एक मासिक बैठक में परिचर्चा के दौरान संस्था के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने कहे। इस अवसर पर संस्था के परियोजना निदेशक राजकुमार गोयल ने कहा कि ट्रैफिक समस्या अत्यधिक गंभीर हो गई है तथा टै्रफिक नियमों की अनुपालना होना अति आवश्यक है। अपने सम्बोधन में सौगता संस्था के प्रवक्ता सुभाष बिश्नोई ने भी इन नियमों की पूरी तरह से अनुपालना करने की मांग की। वरिष्ठ सदस्य कश्मीरी लाल नरूला ने उक्त समस्या हेतु जनजागरण अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया तथा संस्था के महासचिव डा० राजकुमार निजात ने ट्रैफिक नियमों की अनुपालना के लिए प्रारम्भिक स्तर पर लोगों को जागरूक एवं अनुशासित करने की जरूरत बताई। संस्था के सचिव सुभाष कस्वां, उपाध्यक्ष रमेश साहुवाला, सर्वसेवक संघ के चेयरमैन श्याम बांसल, लॉयन्ज क्लब सिरसा स्टार के चार्टर अध्यक्ष संजय खन्ना, पूर्व सरपंच सहीराम सहारण, कोषाध्यक्ष जीवन जिन्दल, महेन्द्र सिंह पोपली, हरिओम भारद्वाज, प्रदीप सेठी आदि सदस्यों ने भी वक्ताओं को सम्बोधित किया तथा इस अभियान को मजबूत करने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों की आवश्कता बताई। कार्यक्रम के अंत में सचिव सुभाष कस्वां ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment