सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी होगी

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश सरकार के सादगी अभियान के तहत अब राज्य विधानसभा की कार्यवाही छुट्टीवाले दिन यानी शनिवार को भी चलेगी। राज्य के संसदीय कार्यमंत्री जे। पी. नड्डा ने आईएएनएस को बताया,"राज्य विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दौरान होनेवाली बैठकों में फेरबदल किया गया है। हालांकि विधानसभा की बैठकें वास्तविक अवधि के अनुसार ही होंगी।" उन्होंने कहा कि इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही 21 दिसंबर यानी सोमवार तक चलनी थी। इस दौरान सप्ताहांत में दो दिनों का अवकाश मिलना था, लेकिन अब यह कार्यवाही 19 दिसंबर तक ही चलेगी। गौरतलब है कि खर्चों से बचने के लिए हिमाचल सरकार शीतकालीन सत्र की बैठकें राजधानी शिमला से 250 किलोमीटर दूर धर्मशाला में आयोजित कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,"शनिवार को सत्र समापन के बाद सभी विधायकों और सरकारी अधिकारियों को वापस जाने को कहा गया है।"

Post a Comment