सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गौधन सेवा समिति लेगी न्यायालय की शरण

सिरसा(सिटीकिंग) आगे दौड़ पीछे छोड़ की कहावत दूरसंचार विभाग की करतूतों पर आजकल खरी उतर रही है। विभाग स्वयं को हाईटैक दर्शाने की खातिर गत वर्ष से शहर में भूमिगत लाईनें बिछाने में लगा हुआ है। इस कार्यवाही के चलते विभाग ने नगर में 200-200 मीटर की दूरी पर शहर में सैंकड़ों गड्ढे खोद रखे हैं। ये गड्ढे बेसहारा बेजुबान दर्जन भर गौधन की बलि ले चुके हैं तथा दो दर्जन से अधिक गौधन इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार रात्रि को यह घटना फिर से दोहराई गई जब जिला पुस्तकालय के सामने लगभग 8 फुट गहरे गड्ढे में एक गाय गिर गई जिसकी सूचना सुबह जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी एवं मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता को मिली जिस पर उन्होंने तुरन्त मौके पर जाकर मिति के सदस्यों एवं अन्य गौभक्तों की सहायता से बुरी तरह से घायल उक्त गाय को गड्ढे में से बाहर निकाला। इस घटना के बाद शहर के गौभक्तों में भारी रोष व्याप्त है तथा गौभक्त कभी भी इसके विरोध में समिति के सदस्य आंदोलन का रूख अख्तियार कर सकते हैं। श्री मेहता ने कहा कि दूरसंचार विभाग उक्त जानलेवा गड्ढों को तुरन्त प्रभाव से ढकने की व्यवस्था करे अन्यथा इस विभागीय लापरवाही के खिलाफ समिति न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होगी। श्री मेहता ने जानकारी दी कि इससे पूर्व भी अनेकों बार विभाग को इस बारे में सचेत किया जा चुका है तथा पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की खबरें भी विभिन्न समाचार-पत्रों में प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त राह चलते लोग भी अनेकों बार इन गड्ढों की चपेट में चुके हैं।

Post a Comment