सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पूर्व अध्यक्ष एंव राज्य सांसद स. त्रिलोचन सिंह विभिन्न कार्यंक्रमों में शामिल होगें

सिरसा(सिटीकिंग) अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद स. त्रिलोचन सिंह जिला सिरसा में विभिन्न कार्यंक्रमों में शामिल होगें। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रैस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि सांसद महोदय 26 दिसम्बर को स्थानीय रानियां रोड़ स्थित गुरूनानक पब्लिक स्कूल में एक समारोह में भाग लेंगे जहां गुरूनानक मिशन चेरिटेबल ट्रस्ट उनका नागरिक अभिनंदन करेंगी और उन्हें सम्मानित करेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि 27 दिसम्बर को राज्यसभा सांसद गांव मल्लेकां से अपना दौरा आरंभ करेंगे और उसके बाद गांव कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हिमांयुखेड़ा, शेखुखेड़ा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, प्रतापनगर, अमृतसरकलां व गांव तलवाड़ा सहित विभिन्न गांवों का दौरा करके मतदाताओं से जनसम्पर्क करेंगे। इसके पश्चात सरदार त्रिलोचन सिंह सायं 5 बजे ऐलनाबाद में सनराईज मैरिज पैलिस में पंजाबी वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। इसके अतिरिक्त सांसद महोदय 28 दिसम्बर को 10 बजे हलका डबवाली के गांव मसीतां में संत किशन सिंह ममोरियल सैनियर सैकण्डिरी स्कूल के वार्षिक समारोह में भाग लेगें जबकि 2.30 बजे डबवाली में वहां के लोगों द्वारा सरदार त्रिलोचन सिंह का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद सरदार त्रिलोचन सिंह ने 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों के 25 वर्ष बीत जाने पर भी सरकार द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई ना किए जाने पर अपना रोष जाहिर करते हुए इसके विरूध राज्यसभा में अपनी जोरदार आवाज इस मुद्दे को लेकर उठाई थी जिससे विवश होकर सरकार को इस मुद्दे पर बहस करवानी पड़ी। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरे के दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष पदम जैन, पूर्व मंत्री भागी राम, विनोद बैनीवाल, वरिष्ठ पंजाबी नेता सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला,, ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष अभय सिंह खोड, रानियां अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, मोहन लाल झोरड़ सहित इनेलो के स्थानीय नेतागण साथ होंगे।

Post a Comment