सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

खेलों का जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है:ख्यालिया

सिरसा(लोकसंपर्क) खेलों का जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है इससे शरीर तो चुस्त दुरुस्त रहता ही है साथ में खिलाड़ी का मनोबल इच्छा शक्ति भी दृढ़ होती है। उक्त विचार स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय हरियाणा राज्य ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को राज्य सरकार द्वारा भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है और खेलों में सुधार के लिए नई-नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा ले सके। खासकर गांवों में बसने वाले लोगों का खेलों की तरफ रुझान बढ़ सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर खेल विभाग के उप-निदेशक डा. एस.एस नांदल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से 1700 खिलाड़ी शामिल हुए जिनमें फुटबाल, जुड्डो, बॉक्सिंग, कब्बडी, हैंडबाल, वालीवाल, हॉकी इत्यादि प्रतियोगिताओं में अंडर-19 के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाडिय़ों के रहन-सहन तथा खानपान का उचित प्रबंध किया गया। डा. नांदल ने कहा कि खिलाड़ी राष्ट्र समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों से मनुष्य में अच्छे गुणों का विकास होता है तथा अच्छे संस्कार मिलते है। द्वितीय हरियाणा राज्य ग्रामीण खेल प्रतियोगिता (पायका) में आयोजित खेलों के फाईनल परिणाम निम्न प्रकार रहे। बॉक्सिंग में प्रथम भिवानी, द्वितीय फरीदाबाद तृतीय स्थान अंबाला, जूड्डो में प्रथम सिरसा, द्वितीय भिवानी तृतीय हिसार रहे, कबड्डी में प्रथम भिवानी, द्वितीय झज्जर तथा तृतीय रोहतक, हैंडबाल में प्रथत जींद, द्वितीय हिसार तथा तृतीय पानीपत, हॉकी में प्रथम कुरुक्षेत्र, द्वितीय हिसार तथा तृतीय सिरसा, फुटबाल (लड़कियां) मेंं प्रथम सोनीपत, द्वितीय कुरुक्षेत्र तथा तृतीय भिवानी की टीमों ने प्राप्त किया। इसी प्रकार फुटबाल (लड़के) प्रथम रोहतक, द्वितीय फतेहाबाद तथा तृतीय भिवानी रहे तथा आल ओवर चैम्पियन में प्रथम स्थान भिवानी को 41 अंकों के साथ तथा द्वितीय स्थान 31 अंकों के साथ रोहतक को तथा तृतीय स्थान 30 अंकों के साथ सोनीपत को मिला। विजेता टीमों को मुख्यातिथि उपायुक्त श्री ख्यालिया ने शीलड भेंट कर सम्मानित किया तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों उनके कोचों को बधाई शुभकामनाएं दी। इससे पहले मुख्यातिथि श्री ख्यालिया ने सभी जिलों से आए खिलाडिय़ों द्वारा दी गई मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उप-मंडल अधिकारी श्री एस.के सेतिया, रोडवेज के महाप्रबंधक श्री जोगेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी श्रीमती वीना शर्मा तथा ईओ श्री नेकी राम बिश्नोई तथा सभी जिलो के कोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment