सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विशाल कैंप का आयोजन

23 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) परम पिता शाह सतनाम ङ्क्षसह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य शनिवार को डेरा सच्चा सौदा में पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा निर्देशन में ट्रयू हैप्पी प्रोजेक्ट के तहत हृदय की बीमारी पैदा करने वाले कारणों की रोकथाम के लिए एक विशाल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्द्ेश्य हार्ट अटैक पडऩे के कारणों को जानना हैं ताकि समय रहते हार्ट अटैक जैसी बीमारी पर काबू पाया जा सके। प्रात: करीब आठ बजे शुरू हुए इस चिकित्सा शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हजारों लोगों ने अपनी जांच करवाई। इस चिकित्सा शिविर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लोगों की जांच की गई। ट्रयू हैप्पी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित इस चिकित्सा शिविर में जांच करवाने के लिए सुबह सवेरे से ही लोगों की लाइने लगनी शुरू हो गई थी। शिविर में 35 वर्ष से उपर पुरूष तथा 45 वर्ष से अधिक महिलाओं की जांच की गर्ई। सुबह सवेरे बिना कुछ खाए पीए आए लोगों की शुगर, ब्लड, कलैस्ट्रोल की जांच की गई। लोगों के कद, वजन, ब्लड पै्रशर आदि के आधार पर उनकी जांच की जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक 4700 से अधिक लोगों की जांच हो चुकी थी तथा शिविर जारी था। इस चिकित्सा शिविर में तकनीकी गाईडैंस अमेरिका के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर जगत नरूला ने दी। उनके अलावा दिल्ली से डा. गौरव, महलकलां पंजाब से डा. कांसल, शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के डा. एमपी सिंह, डा. पुनित, डा. विकास, डा. अशोक, डा. नवीन, डा. राजकुमार, डा. डीवी सिंह, डा. भाटी, डा. सुमित, डा. आदित्य, डा. कीर्ती, डा. वेदिका, डा. रेणु, डा. रिता बेदी, डा. एलके शर्मा, डा. अजय गोपलानी, डा. मीना, डा. महेंद्र इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी। इनके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के 100, लैब टेक्निशियन 100 तथा सेवादार 1000 इस विशाल चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। चिकित्सा शिविर में 20 सेंट्री फ्यूज मशीनें, 7 सेमी आटो एनालाईजर, 3 कलरीमीटर, 1 विटरोस, 5 वाटर वाथ मशीनों के द्वारा लोगों की जांच की गई। वहीं इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया कि आम लोगों की भलाई के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा ट्रयू हैप्पी प्रोजेक्ट चलाया गया है। उन्होने बताया हैप्पी शब्द का अर्थ हार्ट अटैक परिवेंशन प्रोगाम फार यू है, यानि हृदय रोग आने से पहले ही लोगों को उसके कारणों का पता चल जाए ओर वो इस बीमारी से बच सके। पूज्य गुरू जी ने बताया कि वर्तमान में दिनचर्या में बदलाव व खानपान के कारण लोगों में हृदय रोग की बीमारी ज्यादा देखी जा रही है, उन्होने कहा कि अगर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति पहले ही जागरूक हो जाएंगे तो हार्ट अटैक जैसी भयानक कहलाने वाली बीमारी आएगी ही नही। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने आए चिकित्सकों की कुशलक्षेम जानी तथा जांच करवा रहे लोगों को भी अपना पावन आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि दिल की बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वस्थ लोगों का मेडिकल चैकअप किया जा रहा है। लोगों के ब्लड पै्रशर, शुगर इत्यादि की रिपोर्ट तैयार की जाएगी तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस शिविर में वेक्यूटैनर तकनीक द्वारा लोगों के रक्त की जांच की गई है, यह अत्याधुनिक तकनीक है। उन्होने बताया कि शिविर में जांच किए गए लोगों का डाटा कम्प्यूटर में फीड रखा जाएगा ताकि भविष्य में भी काम आ सके।

Post a Comment