सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरियाणा के वित्त मंत्री ने भरत सिंह बैनीवाल के लिए मांगे वोट

12 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा के सिचांई एवं वित्त मन्त्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व मन्त्री जगदीश नेहरा व पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कागदाना, तरकावाली, दड़बाकलां, माधोसिघांना, किशनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना, खारीसुरेरा व मिठीसुरेरा गांवो में जनसम्पर्क करके कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए वित्त मन्त्री कै प्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि हुड सरकार पूरे प्रदेश में एक समान व्यवाहार कर रही है और किसानों के हितों की पूरी सजगता से सुरक्षा कर रही है। यादव ने कहा कि किसानों के खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो, इसके लिए हुड सरकार ने व्यापाक प्रबन्ध किए है। सिंचाई मन्त्री ने कहा कि हांसी भुटाना नहर के बनने से सिरसा क्षेत्र के सिचंाई पानी में किसी भी प्रकार से कोई कमी नही आएगीं। सिरसा क्षेत्र का पानी पहले की भांति भी उसी अनुपात में मिलता रहेंगा। सरकार का प्रयास होगा कि सिरसा के लिए पानी की मात्रा बढाई जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल लोगों को बहकाने के लिए झूठे ब्यान दे रहा है, जिनमें कोई सच्चाई नही है। वित्त मन्त्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से मजबूत है और सरकार विकास के कार्यो में धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने देगीं। पूर्व मन्त्री जगदीश नेहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरियों की पार्टी है और आम आदमी का विश्वास कांग्रेस के प्रति ही है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से लोग विजय बनाएगीं। पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो चुकी है और अपनी निश्चित हार को देखते हुए इनैलों नेता अब बोखला चुके है और इसी बौखलाहट में वे ऊलजलुल बोल रहें है उन्हें यह भी नही पता कि उन्होंने क्या कहना और क्या नही।

Post a Comment