सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मतगणना के दौरान किसी भी अनियमितता के लिए मतगणना अधिकारी दोषी: ए श्रीनिवास

21 जनवरी 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) ऐलनाबाद उपचुनाव की मतगणना को सुचारु ढंग से संपन्न करने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए सीधे रुप से मतगणना अधिकारी ही दोषी होगा। इसलिए वे पूरी सतर्कता बरतते हुए मतगणना का कार्य निपटाए। ये निर्देश उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने आज स्थानीय लघुसचिवालय स्थित डीआरडीए के मीटिंग हाल में आयोजित मतगणना अधिकारियों को संबोधि करते हुए दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष उपचुनाव संपन्न करवाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मतगणना अधिकारियों को प्रत्येक राऊंड का अलग-अलग ब्यौरा सभी एजेंटों को दिखाकर लिखना होगा। मतगणना अधिकारी मतगणना शुरु करने से पूर्व ईवीएम मशीनों की एड्रैस टैग व स्ट्रीपसील तथा मतदान केंद्र का नंबर अवश्य चैक करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी किसी भी एजेंट से किसी प्रकार की टिप्पणी व बहस आदि नहीं करेगा, चुनावी एजेंट ईवीएम के बारे जो भी जानकारी मांगे उसे आसानी से उपलब्ध करवाए। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सभी अधिकारियों को ठीक छह बजे पंचायत भवन स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आए अन्यथा इंडो तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना अधिकारियों को बैल्ट, कड़ा, अंगुठी, घड़ी, पैन इत्यादि किसी प्रकार का अन्य सामान मतगणना केंद्र पर लेकर आने के लिए पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाईजर एवं सहायक को प्रत्येक टेबल पर नियुक्त किया गया है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल को दस-दस राऊंड मतगणना के लिए मिलेंगे। टेबल-1 व 2 का ही 11वां राऊंड होगा। इस प्रकार कुल 142 बूथों की मतगणना संपन्न करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावी एजेंटों के फोटो, पहचान पत्र जारी किए गए है। मतगणना अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उनकी टेबल के सामने बिना पहचान पत्र के कोई भी एजेंट न बैठे। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में सबसे पहले राष्ट्रीय दल तथा उसके बाद क्षेत्रीय दल व निर्दलीय उम्मीदवारों के एजेंट बैठेंगे। गिनती से पूर्व ठीक 8 बजे डाकपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम मशीनों के राऊंड शुरु होंगे। प्रत्येक राऊंड की गिनती पूरी होने पर उसे चार्ट पर दर्शाया जाएगा। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक अशोक मीणा, ऐलनाबाद रिटर्निंग अधिकारी मुनीश नागपाल, सहित चुनाव विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में मतगणना अधिकारियों को मतगणना बारे प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Post a Comment