सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गरीब परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए

02 जनवरी 2010

सिरसा(सिटीकिंग) श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के संयुक्त तत्वाधान में नगर में चलाए जा रहे मोबाईल वस्त्र बैंक द्वारा संचालित रिक्शा ट्रालियों द्वारा एकत्रित गर्म वस्त्र एवं अन्य वस्तुएं गत दिवस नव वर्ष की संध्या पर वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्षा एवं मुख्य अतिथि सतवंती देवी तथा मंच के वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट तथा लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा शहर केभिन्न-भिन्न क्षेत्रों में तथा झोंपड-पट्टी मे रह रहे प्रवासी मजदूरों व रिक्शा चालकों के परिवारों को स्थानीय बरनाला रोड स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मारूति पार्क में वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए उक्त दोनों संस्थाओं के प्रधान रमेश मेहता ने बताया कि गत मास से नगर में मोबाईल वस्त्र बैंक की विशेष ट्रालियों द्वारा एकत्रित किए गए लगभग 5 हजार गर्म वस्त्र व अन्य वस्तुएं व खिलौने वितरित किए गए हैं जिससे उक्त गरीब परिवारों के लोगों तथा उनके परिजनों का इस कंपकपाती ठण्ड से बचाव हो सके। इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्षा सतवंती देवी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा की गई यह एक अनूठी पहल है तथा नगर की अन्य संस्थाओं को भी इस काम में आगे आना चाहिए ताकि गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को सहायता प्रदान की जा सके। इस अवसर पर नगर के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गत मास रोहतक में आयोजित हरियाणा ओलम्पिक में तीरन्दाजी में स्वर्ण पदक विजेता कुमारी शशि को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्री मेहता ने कहा कि इस अभियान को नगरवासियों का बहुत अधिक सहयोग मिला है तथा यह अभियान आगामी 2 माह तक चलेगा। श्री मेहता ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने हेतु नगरवासियों का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर भजन संध्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र ज्योति में वृद्धि हेतु विशेष औषधि नि:शुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में जलपान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के उपप्रधान संदीप गोदारा, सचिव लॉयन विजय कम्बोज, कोषाध्यक्ष लॉयन राजीव बांसल, क्लब के पूर्व प्रधान लॉयन अशोक कम्बोज, श्री मारूति चैरिटेबल के वरिष्ठ उपप्रधान पृथ्वी सिंह जे.ई, नवीन सेठी, रूपेश सिडाना, मुकुल तनेजा, संदीप गोदारा, नवल मुंदड़ा, सुरेश मेहता (एस.एम.), बलवान सिंह, मदन लाल, मोहन लाल अरोड़ा, सतबीर कड़वासरा उपस्थित थे।

Post a Comment