सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन

26 जनवरी 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) आज 61वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानी शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री सुलतान सिंह जडोला ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर देश के जाने अनजाने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हरियाणा प्रदेश वीरों की ऐतिहासिक भूमि रही है। यहां के स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के कारण देश को आजादी मिली और भारत एक गणराज्य बना। देश को गणराज्य बने 60 वर्ष हो चुके है। उन्होंने कहा कि छह दशकों के इस काल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। इस प्रगति को ओर आगे बढ़ाने के लिए सभी देशवासियों को मिलजुल कर कार्य करना होगा ताकि एक बार फिर भारत दुनिया का सिरमोर बने। श्री जडोला ने जिलावासियों के नाम अपने संदेश में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवायी और कहा कि हरियाणा कई क्षेत्रों में देशभर में पहले स्थान पर है तो कई में नंबर वन स्थान प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में देश में अव्वल होना प्रगति का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा एवं न्यूनतम मजदूरी की सर्वाधिक दर देने वाला भी हरियाणा देश का पहला राज्य है। इतना ही नहीं, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को विभिन्न तरह की रियायतें देने में भी हरियाणा प्रदेश ने एक पहचान कायम की है। किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों की 1600 करोड़ रुपए की बकाया राशि माफ करना, किसानों को 33 वर्ष तक अधिग्रहित भूमि पर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ रॉयल्टी दिए जाना और इसमें 500 रुपए की वृद्धि करना सरकार के ऐतिहासिक निर्णय है। इसके साथ-साथ सरकार ने गन्ने का भी देश में सर्वाधिक मूल्य दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण विकास पर भी विशेष बल दिया गया है। प्रदेश में 425 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके 98 गांवों को आदर्श गांव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक प्रशासनिक वित्तीय अधिकार दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य में घटते लिंगानुपात की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा लाडली, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, इंदिरा गांधी प्रियदर्शन विवाह शगुन योजना जैसी योजनाएं शुरु की गई है जो लाभदायक सिद्ध हो रही है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धों का सम्मान करते हुए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 300 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमास और जो 10 वर्षीय भत्ता ले रहे है उनका भत्ता 700 रुपए प्रति मास किया गया है। इसके साथ-साथ विधवा पैंशन राशि को भी दोगुना से भी अधिक बढ़ाया गया है। स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान पैंशन 1525 रुपए से बढ़ाकर प्रतिमास 6000 रुपए की गई है। इसी तरह से बेरोजगारी भत्ते में भी गुणात्मक बढ़ौतरी की गई है। श्री जडोला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलबध करवाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के योजना बजट में कई गुणा वृद्धि की गई है। उन्होंने आज समारोह में इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना और नेहरु दृष्टि योजना का भी शुभारंभ किया। यह योजना आज से पूरे प्रदेश में लागू होगी। इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना के तहत उन्होंने 10 बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल वैन सेवा शुरु की जा चुकी है जो गरीब महिलाओं के जीवन में अत्याधिक सार्थक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों पिछड़े वर्गों एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवारों के विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं शुरु की गई है। प्रदेश में विश्व स्तर की शिक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए सोनीपत जिला के कुंडली में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना की जा रही है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश में भाखड़ा मेन लाईन-हांसी बुटाना ब्रांच तथा 267 करोड़ रुपए की लागत से दादूपुर-शाहबाद-नलवी परियोजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बिजली कमी की मांग को पूरा करने के लिए नए थर्मल पावर प्लांट लगाए जाने की बात कही। यमुनानगर में थर्मल पावर की पहली दूसरी इकाई में बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। खेदड़ ताप बिजली परियोजना की पहली इकाई में भी बिजली उत्पादन शुरु हो गया है। इसके साथ-साथ झाड़ली में लग रहे इंदिरा गांधी सुपर पावर थर्मल प्लांट में भी इसी वर्ष बिजली उत्पादन शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला में 2800 मेगावाट का बिजली संयत्र भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को भी रोजगार देने के मामले में सरकार द्वारा अद्वितीय कार्य किया गया है। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के ईनाम की राशि को भी बढ़ाया गया है जिससे युवा खेलों को व्यवसाय के रुप में अपनाएंगे। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान, संपूर्ण साक्षरता अभियान और कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगाने के मामले में जिला प्रशासन को बधाई दी। इस समारोह में उनके द्वारा सरकारी विभागों विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन पर खुश होकर श्री जडोला ने 21 हजार रुपए की राशि बच्चों को ईनाम में दी। उन्होंने संपूर्ण स्वच्छता अभियान में राज्य जिला एवं खंड स्तर पर अव्वल रही पंचायतों को भी ईनाम की धनराशि दी। कालुआना गांव की पंचायत राज्य स्तर पर इस अभियान में प्रथम रही है। गांव के सरपंच जगदेव सहारण को 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। समारोह में झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी प्रथम और पीओआईसीडीएस की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परेड में प्रथम स्थान राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा और राजकीय उच्च विद्यालय सिकंदरपुर द्वितीय स्थान पर रहा। इस समारोह में जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन, पूर्व मंत्री श्री जगदीश नेहरा, कांगे्रस के जिलाध्यक्ष श्री होशियारी लाल शर्मा तथा वायु सेना केंद्र के अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री जडोला ने लघु सचिवालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद स्मारक स्थल पर भी पृष्पअर्जित कर शहीदों को याद किया। इसी क्रम में जिला के ऐलनाबाद और डबवाली उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां संबंधित उपमंडलाधीश क्रमश: डा. मुनीश नागपाल तथा श्री सुभाष गाबा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इन समारोह में भी स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Post a Comment