सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

संत गुरमीत राम रहीम जी ने खिलाडियों को दिया अपना पावन आर्शीवाद

21 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) शाह सतनाम जी स्टेडियम में बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड बीच पंजाब व हरियाणा के गठीले शरीर वाले पहलवानों का जोश देखते ही बनता था। पहलवान अपनी टीम को जीतने व विपक्षी को हराने में ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे। नजारा था एमएसजी यूथ ब्लस एंड स्पोटर्स सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित उत्तर भारत की सबसे बड़ी ट्रयू ट्राफी कबड्डी प्रतियोगिता में हो रहे कबड्डी मैच। डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीं संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन उपस्थिति में मैच का आनंद कई गुणा बढा हुआ था, जिसका खिलाडिय़ों व हजारों दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरू जी प्रतियोगिता में भाग लेने आई टीमों के खिलाडिय़ों से रूबरू हुए व उन्हे अपना पावन आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पूज्य गुरू जी ने कहा कि आज युवा वर्ग नशों व बुराइयों में फंस कर अपना जीवन बर्बाद करने पर तुला हुआ हैं, अगर युवा खेलों तथा अध्यातम को अपने जीवन में अपना ले तो उनका जीवन संवर सकता हैं। संत जी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कबड्डी खासा लोकप्रिय खेल हैं, इसके द्वारा जहां शरीर स्वस्थ रहता हैं वहीं खिलाडिय़ों में आपसी प्रेम प्यार भी बढता हैं। इस अवसर पर मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों व खिलाडिय़ों ने पूज्य गुरू जी को परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह की धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर मुबारकबाद दी। जिस पर पूज्य गुरू जी ने भी उन्हे अपना आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता के दौरान ही दो युगल पूज्य गुरूजी की पावन उपस्थिति में दिलजोड़ माला पहना विवाह बंधन में बंधे।
आठ टीमें ले रही हैं भाग:- एक दिवसीय इस सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें शाह सतनाम जी मीत कबड्डी क्लब सिरसा, दशमेश क्लब दातेवास मानसा, नरवैर खालसा क्लब मानसा, बाबा फरीद क्लब फरीदकोट, सरदार भगवंत सिंह क्लब फरमाई, टाडी घनौर क्लब मोहाली, जींद स्पोर्टस कबड्डी क्लब जींद व बरवाला कबड्डी क्लब बरवाला की टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में एक ओर खास बात हैं वो हैं क्रिकेट मैचों की भांति थर्ड अम्पायर सिस्टम, मैच की विभिन्न एंगलों से विडिय़ों कबरेज की जाती हैं, जो विवादास्पद क्षणों में सही निर्णय देने में मददगार साबित होती हैं। वहीं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले अंपायर नियुक्त किए गए हैं। इनमें साधुराम, बुद्ध सिंह तथा पंजाब कबड्डी एसोशिएसन के सचिव अजायब सिंह शामिल हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी व सवा लाख रूपये नकद तथा उपविजेता टीम को ट्राफी व एक लाख रूपये नकद प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाडिय़ों ने ठहरने, खाने पीने के प्रबंधों की खुले दिल से सराहना की।
पहले मैच में भिड़े नरवैर खालसा क्लब मानसा तथा बाबा फरीद क्लब फरीदकोट के पहलवान:- प्रतियोगिता का पहला मैच नरवैर खालसा क्लब मानसा तथा बाबा फरीद क्लब फरीदकोट के बीच खेला गया, जिसमें फरीदकोट के पहलवानों ने शानदार खेल खेलते हुए मानसा टीम को 36-50 अंकों से हराया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बरवाला कबड्डी क्लब बरवाला तथा टाडी घनौर क्लब मोहाली के बीच खेला गया, जिसमें बरवाला टीम ने 46-36 के अंतर से मैच जीत लिया।

Post a Comment