सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

टाल संचालकों की मनमानी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही : मेहता

25 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) गत माह शहर में टाल संचालकों द्वारा सड़क के बीचों बीच चारा डालने के फलस्वरूप एकत्रित बेसहारा गौधन के सा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में टाल संचालकों द्वारा दिया गया आश्वासन तोड़ा जा रहा है। उक्त आरोप जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मैहता ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लगाया। उन्होंने कहा कि गत माह शहर थाना में थाना प्रभारी हंसराज बिश्नोई की उपस्थिति में हरा चारा यूनियन के प्रधान रामस्वरूप शर्मा एवं नगर के टाल संचालकों की एक मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें सभी टाल संचालकों ने एक सप्ताह के भीतर खुले में चारा डालने का आश्वासन दिया था परन्तु स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है था गौधन के साथ दुर्घटनाओं में कोई कमी नहीं हो रही है। श्री मेहता ने कहा कि नगर में गौधन वैसे ही भीष्ण सर्दी से मर रहा है दूसरी तरफ टाल संचालक बचे हुए गौधन को अकाल मृत्यु की ओर धकेल रहे है जिसके चलते गौभक्तों में भारी रोष है। उन्होंने कहा अगर टाल संचालकों की इसी तरह मनमानी जारी रही तो नगर के गौभक्त कभी भी सड़कों पर उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर टाल संचालक इसी तरह सड़कों के बीचों-बीच चारा डालते पकड़े गए तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियमि के तह कड़ी-कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर के गौभक्तों से भी अपील की है कि जो गौभक्त अपार श्रद्धा रखते हैं वे टाल संचालकों को पैसा देने की बजाय सीधा हरा चारा अथवा नकद धनराशि सीधे गौशाला में ही पहुचाएं जिससे गौशालाओं को भी प्रोत्साहन मिले तथा खुले आम डाले गए चारे से गौधन अकाल मृत्यु से बच सके।

Post a Comment