सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रथम स्तर का हुआ रैंडमाईजेशन

11 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आगामी 20 जनवरी को होने वाले ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु मतदान के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता वाली कमेटी ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रथम स्तर का रैंडमाईजेशन कर लिया गया है। इस मौके पर ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के चुनाव पर्यवेक्षक श्री विनोद अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त एवं चुनाव के ओवरआल इंचार्ज डा. जे.गणेशन, पंजीयन अधिकारी डा. मुनीश नागपाल सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस के रामभगत, इनेलो के मनमोहन, अमीर चावला, प्रभु दयाल, निहाल सिंह, मांगेराम, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कामरेड राजेंद्र शामिल थे। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता बारे विस्तार से सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया और आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने के लिए सभी दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान में सभी दलों को हरियाणा संपत्ति निरुपण एक्ट की अनुपालना करनी होगी। इस एक्ट के तहत कोई भी व्यक्ति अपने निजी संपत्ति पर भी किसी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के तहत कोई भी प्रत्याशी बिना स्वीकृति के प्रचार अभियान के लिए वाहनों का उपयोग नहीं कर पाएगा। इसके साथ-साथ न ही कोई प्रत्याशी चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन और बल का प्रयोग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र को सैक्टर और जोनों में बांट दिया गया है। सभी सैक्टरों में सैक्टर मैजिस्ट्रेट और सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किए गए है जो संबंधित क्षेत्रों में होने वाली प्रत्याशियों की जनसभाओं पर नजर रखेंगे। इसके साथ-साथ सैक्टर सुपरवाईजर व मैजिस्ट्रेटों के साथ वीडियो कैमरे भी दिए गए है। वीडियो कैमरों के माध्यम से सभी प्रकार की गतिविधियों की सीडी तैयार कर प्रतिदिन पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में देंगे जहां सहायक पंजीयन अधिकारी और अन्य अधिकारियों द्वारा सीडी देखकर यह सुनिश्चित किया जा रहा र्है कि किसी प्रत्याशी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना नहीं की जा रही है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एक कम्यूनिकेशन प्लान भी तैयार किया गया है। जिसमे तहत सभी सैक्टर मैजिस्ट्रेटों और सैक्टर सुपरवाईजरों के साथ-साथ जोन इंचार्जों के क्षेत्र को दर्शाया गया है ओर साथ ही उनके मोबाईल नंबर भी दिए गए है ताकि कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित अपनी शिकायत संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों के समक्ष मोबाईल पर बताकर या लिखित रुप में दर्ज करवा सके। टीम नंबर-1 में रानियां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डा. जितेंद्र अहलावत (94162-67964) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व मिल्क प्लांट सिरसा के सी.ई.ओ जी.आर ग्रोवर(98963-95061) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। टीम नंबर-1 के सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर माधोसिघाना व मल्लेकां गांव के मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। टीम नंबर-2 में सिरसा के उप तहसीलदार श्री दलबीर सिंह(94166-41681) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा उपमंडल अभियंता श्री जगदीश कुमार(94672-17878) को सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किया गया है। इस टीम का कार्यक्षेत्र कोटली, केसुपूरा, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा रहेगा। उन्होंने बताया कि टीम नंबर-3 में चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, कुम्थल, मुसली, ममेरा कलां और ममेरा खुर्द को शामिल किया गया है इस टीम में सैक्टर मैजिस्ट्रेट श्री ओमप्रकाश (94162-84904)उपतहसीलदार कालांवाली व उपमंडल अभियंता श्री आर.के शर्मा(92153-41581) को सैक्टर सुपरवाईजर की जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम नंबर-4 में ऐलनाबाद कस्बे के बूथ नंबर 66,66ए,67,68,69,70,71,71ए व 72 को शामिल किया गया है। इस टीम में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता श्री राजपाल शर्माको सैक्टर मैजिस्ट्रेट व उपमंडल अभियंता राजेश कटोच को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। श्री राजपाल शर्मा का मोबाईल नंबर 98965-01479 तथा श्री कटोच का मोबाईल नंबर 98120-71490 है। उन्होंने आगे बताया कि नगरपालिका सचिव श्री दौलतराम(98961-31136) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा उपमंडल अभियंता श्री एस.के बिश्राई (99964-73719)को सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किया गया है। टीम नंबर-5 में ऐलनाबाद कस्बे के मतदान केंद्र नंबर 73,73ए,74,74ए,75,75ए,76,77,78,79,80 को शामिल किया गया है।

Post a Comment