सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सुभाष गोयल ने हुड्डा सरकार पर व्यापार व व्यापारियों को तबाह करने के लगाए आरोप

06 जनवरी 2010
ऐलनाबाद(सिटीकिंग) इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा व इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने कांग्रेस पर प्रदेश के व्यापार व व्यापारियों को तबाह करने का आरोप लगाते हुए हुड्डा सरकार की तीखी आलोचना की है। बुधवार को ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह के समर्थन में शहर में विभिन्न व्यापारियों की बैठकों को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा व गोयल ने कहा कि आज इस क्षेत्र में बिजली पानी मिल नहीं रहा और हुड्डा सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान व्यापारियों को कोई सुविधा प्रदान नहीं की है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी वर्ग अपने आप को असुरक्षित व असहाय मान रहा है। इनेलो नेताओं ने कहा कि सत्ता का सरंक्षण हासिल असमाजिक तत्व व्यापारियों से सरेआम फिरौतियां मांग रहे हैं और फिरौती न देने वाले व्यापारियों को पुलिस को सूचना देने के बावजूद सरेआम गोलियों से उड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के व्यापारी इंस्पेक्टरी राज से बेहद परेशान हैं और भजनलाल के राज में जहां इंस्पेक्टर मंथली वसूला करते थे वहीं अब व्यापारियों की दुकानों पर एक के बाद एक इंस्पेक्टर न सिर्फ आकर परेशान करते हैं बल्कि हफ्ता वसूली करने लगे हैं। पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि इनेलो के शासनकाल के दौरान जहां व्यापारियों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाई गई वहीं महसूल चुंगी समाप्त करके न सिर्फ व्यापारियों का मान-सम्मान बढ़ाया गया बल्कि व्यापारी वर्ग को भारी राहत भी प्रदान की गई। श्री अरोड़ा व सुभाष गोयल ने कहा कि आज कांग्रेस की व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण आज प्रदेश का व्यापार व व्यापारी वर्ग तबाह हो चुका है जिससे व्यापारियों में हताशा और निराशा का माहौल है। प्रतिदिन मांगी जा रही फिरौतियों, गुंडाराज व कत्लेआम से व्यापारी परेशान है, जबकि दूसरी ओर ओम प्रकाश चौटाला के शासनकाल में व्यापारियों के लिए सैल टैक्स की 5 करोड़ रूपए तक की स्वयं कर निर्धारण की अनूठी योजना लागू की गई थी। जिससे व्यापारियों को इंस्पेक्टरी राज से छुटकारा मिला तथा व्यापारियों का मान सम्मान बढ़ा था। इनेलो नेताओं ने कहा कि इनेलो के शासनकाल में किसानों को भरपूर मात्रा में बिजली और पानी उपलब्ध होने से उत्पादन बढ़ा था जिससे व्यापारियों के खजाने भी लबालब भर गए थे लेकिन आज बिजली और पानी का संकट होने से जहां किसानों को नुक्सान हो रहा है वही इसका आर्थिक नुक्सान व्यापारी वर्ग को भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे देश व प्रदेश के हित में ऐलनाबाद के इस उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि आज सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों से व्यापारी परेशान है, व्यापारियों का कारोबार मृत प्राय: हो रहा है, बिजली संकट के कारण छोटे-छोटे दुकानदारों को जिनका काम धंधा बिजली पर आधारित है रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लेते हुए पूर्वमंत्री अरोड़ा व गोयल ने कहा कि हुड्डा केवल एक जिले व विधानसभा क्षेत्र के ही मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं शेष हरियाणा की जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं हैं। इनेलो नेताओं ने कहा कि हरियाणा की जनता विशेष कर व्यापारी वर्ग श्री ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में बनने वाली सरकार का इंतजार कर रहा है जिससे व्यापारी वर्ग का मान-सम्मान बहाल होगा और उनके व्यापार को दोबारा से फलने-फुलने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा जिला इनेलो के अध्यक्ष पदम जैन, पूर्व विधायक श्रीमती स्वंतत्र बाला चौधरी, सुरेश मित्तल, हनुमान ऐरन, आत्म रोहिला, मुकेश धिंगड़ा, रमेश मेहता, रामभगत गुप्ता, प्रदीप मेहता, रमेश सिंगला रतिया, रणवीर राना, गुरदयाल मेहता सहित अनेक प्रमुख व्यापारी नेता भी उनके साथ थे। इनेलो नेताआं ने शहर की विभिन्न दुकानों पर जाकर इनेलो प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और अभय चौटाला को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।

Post a Comment