सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

डिंग पावर मैन नामक ठेका कम्पनी के खिलाफ होगी कानून समत कार्यवाई

25 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) नगर परिषद ने शहर की सफाई व्यवस्था का ठेका लेने वाली डिंग पावन मैन के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इस संबंध में प्रदेश के गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा के कैम्प ऑफिस में डिंग पावर मैन के तहत घरों से कूड़ा उठाने वाले दर्जन भर लोगों ने मिलकर शिकायत की थी। शिकायत करने वालों में बाबू लाल, हनुमान, विजय सोनी, रिछपाल, राधेश्याम, सुरेश, रामकिशन, पप्पू, पालाराम, कमल, दीपू, सुभाष आदि शामिल हैं। इन लोगों ने गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा से मिलकर शिकायत की कि घरों से कूड़ा उठाने की एवज में उन्हें जो मेहनताना मिलता है उसमें से ठेकेदार हिस्सा मांगता है और ऐसा न करने की सूरत में ठेकेदार कभी रेहड़ी छीन लेता है तो कभी अभद्र व्यवहार करता है। गोबिंद कांडा ने इस मामले को तुरंत गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी नेकी राम बिश्रोई को बुलाया और डिंग पावर मैन नामक ठेका कम्पनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। कांडा ने कहा कि नियमों और शर्तों के मुताबिक यदि यह कम्पनी काम नहीं कर रही है तो इसके खिलाफ कानून समत कार्यवाई की जाए। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार को बुलाकर उसे संबंधित शिकायतों से अवगत करवाया जाएगा और संभव हुआ तो उसे नोटिस देकर जबवा तलब भी किया जाएगा। गोबिंद कांडा ने निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने में कोई कोताही न बरती जाए तथा जो लोग सफाई कार्य में योगदान देकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं उन्हें उनका पूरा हक दिया जाए। कांडा ने शिकायत लेकर आए लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Post a Comment