सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

फीस वृद्धि पर उबाल

28 जनवरी 2010
बिजनौर(सत्यवीर सिंह) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में फीस वृद्धि के निर्णय से अभिभावकों एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ में भारी रोष व्याप्त हो गया है। मध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मलिक नें इसे लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विरूध बताया, उन्होने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ इस वृद्धि का विरोध करेगा। सरकार नें मासिक व वार्षिक दोनो प्रकार के 18 मदो में कई गुना वृद्धि की है। कक्षा 6से 8 तक के विद्यार्थियों से अब फीस के रूप में तीन रुपये प्रति माह के बजाय ग्यारह रुपये प्रतिमाह लिया जायेगा। इन कक्षाओं की वार्षिक मदों ( महंगाई, पुस्तकालय, परीक्षा, विकास, बिजली, आडियों-विजुअल, खेल, जूनियर रेडक्रास और संचयिका आदि) में लिया जाने वाला वार्षिक शुल्क 19 रुपये के स्थान पर 62 रुपये लिया जायेगा। कक्षा 9व 10के विद्यार्थी अब 7 रुपये के बजाय 23 रुपये प्रतिमाह फीस देगें, साथ ही वार्षिक शुल्क 25 रुपये के स्थान पर 81 रुपये देगें। कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थी हर माह 10‐80 रुपये स्थान पर 23 रुपये फीस देगे, साथ ही वार्षिक शुल्क 23‐90 रुपये के स्थान पर 79 देगें। सघ का कहना है कि महंगाई की मार झेल रहे गरीब अभिभावकों को इस फीस वुद्धि से बच्चो को पढ़ाने में मुश्किल होगी क्योकि सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे ही ज्यादा पढ़ते हैं। अभिभवक मोहन का कहना है कि महंगाई में भर पेट खाने के तो लाले पड़ते हैं, ऐसे में बढ़ी हुई फीस कहा से देगें। सरकार के इस निर्णय से गरीब अभिभावक अपनें बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगें।

Post a Comment