सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गरीब वर्गों, बेघरों के लिए 3334 मकानों का होगा निर्माण: कांडा

17 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) सिरसा शहर में गरीब वर्गों, बेघर तथा सरकारी जमीन पर अवैद्य रुप से बसे लोगों के लिए हुड्डा के सैक्टर 19 व 20 में 3334 मकानों का निर्माण करवाया जाएगा। इस आशय की जानकारी गृह एवं उद्योग, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज दूरभाष पर हुई बातचीत के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में अब कोई भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा। श्री कांडा ने बताया कि स्थानीय हुडा सैक्टर में बनने वाले इन मकानों में सिरसा शहर स्थित थेहड़ मोहल्ला के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ सरकारी जमीन पर अवैद्य तरीके से बसे लोगों के लिए भी ये मकान अलॉट किए जाएंगे। इसके साथ-साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को और उनमें विधवा व विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर मकान दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हुडा सैक्टर में बनाए जाने वाले मकानों में से 2 हजार मकान गरीब परिवारों को और 500 मकान लगभग थेहड़ मोहल्लावासियों को व 800 मकान स्थानीय शहर के झुग्गी, झोपड़ी वाली बस्तियों के लोगों को दिए जाएंगे। इन सभी वर्गों के लोगों को बहुत ही कम कीमत पर ये मकान लॉट होंगे और मकान की तय कीमत भी अलॉटी को आसान व छोटी किस्तों में अदा करनी होगी। श्री कांडा ने बताया कि स्थानीय हुडा सैक्टर में हाउसिंग बोर्ड की भी 56 करोड़ रुपए की लागत से 1342 मकान बनाने की योजना है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले ये मकान कम आय वाले लोगों को कम मूल्य पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा ये मकान भी हुडा के सैक्टर 19 व 20 में बनाए जाने है। उपरोक्त दोनों योजनाओं के तहत बनाए जाने वाले इन मकानों में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने आगे बताया कि सिरसा जिला में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए इंदिरा आवास योजना के तहत भी इस वर्ष 2527 मकान बनाए जाने है। इंदिरा आवास योजना के तहत जिला में कुल 11 करोड़ रुपए की राशि इस वर्ष के अंत तक खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक 6 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि गरीबों के मकान बनाने पर खर्च की जा चुकी है।

Post a Comment