सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

56 करोड़ की राशि खर्च कर होगा 1342 मकानों का निर्माण:कांडा

11 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) सिरसा में आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों, निम्न आय वर्गों और औद्योगिक श्रमिकों के लिए वित्त वर्ष 2010-11 में 56 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके 1342 मकानों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी आज हरियाणा के उद्योग एवं गृहमंत्री श्री गोपाल कांडा ने स्थानीय एमडीएलआर के कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि बहादुगढ़ (रोहतक)के बाद सिरसा प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा जहां कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सबसे अधिक मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब वर्गों के लोगों को बहुत ही सस्ती कीमत पर मकान अलाट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर यह योजना हरियाणा आवास बोर्ड द्वारा तैयार कर ली गई है और हुड्डा के सहयोग से वित्त्तीय 2010-11 में इस योजना को पूरी तरह से क्रियान्वित कर दिया जाएगा और जरुरतमंद व निम्रआय वर्ग के लोगों को मकान दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी गरीब व्यक्ति को बिना छत के नहीं रहने दिया जाएगा। इंदिरा आवास योजना के तहत भी जिला में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 2527 परिवारों के लिए मकान बनवाए जाएंगे। इंदिरा आवास योजना के तहत जिला में कुल 11 करोड़ रुपए की राशि इस वर्ष के अंत तक खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक 6 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि गरीबों के मकान बनाने पर खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए सरकार द्वारा विकास और कल्याण की विभिन्न योजनाएं शुरु की गई है जिनके सार्थक परिणाम भी सामने आए है। जिला में अल्पसंख्यक कें्िरद्रत जिला योजना के तहत भी सिरसा जिला को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सिख समुदाय के लोगों के विकास एवं कल्याण के लिए अनेक येाजनाएं संचालित की गई है। इस योजना के तहत जिला में 15 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की जा रही है। विशेष रुप से सिख समुदाय के लोगों के लिए शिक्षा संबंधी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ओर अधिक विकास करने के लिए सिरसा जिला ने एक ओर डग भर ली है। अब केंद्र स्तर पर सिरसा जिला को साक्षरता मिशन 2012 में भी शामिल कर लिया गया है। इस मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए जिला में 13 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस मिशन के तहत जिला की 80 प्रतिशत महिलाओं को साक्षर करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देश के कुल 167 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें हरियाणा के सिरसा सहित 4 जिलों को शामिल किया है। प्रदेश के जिन जिलों में महिलाओं की साक्षरता दर 50 प्रतिशत से कम पाई गई थी उन जिलों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है। श्री कांडा ने कहा कि जिला में अब न तो कोई गरीब आदमी बिना छत के रहेगा और न ही अशिक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि सिरसा जिला सबसे अधिक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला जिला होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल संबंधी सुविधाओं का ओर ज्यादा विकास किया जाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई है जिनमें इंदिरा बालिका स्वास्थ्य योजना, स्वास्थ्य वाहन सेवा योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में शीघ्र ही विश्व स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाला अस्पताल बनाया जाएगा जिसका शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे। उनहोंने कहा कि शहर में सीवरेज व सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ करने के लिए कार्य येाजना तैयार की गई है जिसमें 131 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इस प्रकार से शीघ्र ही सिरसा शहर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी और सिरसा शहर एक आदर्श शहर का रुप लेगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें निपटाने के लिए जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता एवं प्रमुख समाजसेवी श्री गोबिंद कांडा, सूरत सैनी,राजेंद्र मकानी, राजेंद्र गुर्जर, सुनील सर्राफ, सुरेंद्र मिचनाबाद वाले, अंजनी गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment