सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सिरसा में निकाली गई बाबा बालकनाथ के पवित्र झण्डे की 6वीं शोभा यात्रा

14 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ के पवित्र झण्डे की 6वीं शोभा यात्रा आज प्रात: प्रमुख भक्त विजय कपूर शिष्य तरसेम लाल लुधियाना वालों की रहनुमाई में मदन लाल पोपली, सुभाष अरोड़ा के रानियां में दुर्गा माता मन्दिर के पास स्थित निवास स्थान से प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व लंगर भण्डारे व प्रसाद का वितरण किया गया। शोभा यात्रा का आगाज बाबा बालकनाथ एवं संत तुलसीदास की आरती से हुआ। इस अवसर पर भक्त विजय कपूर ने श्रद्धालुओं को बताया कि बाबा बालकनाथ जी को सच्चे मन से याद करना चाहिए तथा व्यवहारिक जीवन में ईष्र्या, राग एवं द्वेष से बचना चाहिए। इससे स्वयं का नुक्सान होता है न कि उसका जिसके प्रति हम नकारात्मक चिंतन करते हैं। सच्ची शहंशाह सरकार सच्चे भक्त की हर मनोकामना पूरी करती है। लुधियाना से आई भजन मण्डली ने 'आवांगे-आवांगे हर साल बाबा जी तेरे दर ते आवांगेÓ ने उपस्थित भक्जनों का मन-मोह लिया। शोभा-यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा रोट एवं लंगर प्रसाद का वितरण भी किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्त विजय कपूर जी से जोत जलवाकर से अपने घरों व प्रतिष्ठानों में को पवित्र किया। शोभा यात्रा दुर्गा मन्दिर से होती हुई बाजीगर मोहल्ला, हस्पताल रोड, गल्र्ज स्कूल, पैट्रोल पम्प, मुख्य बाजारों से होती हुई सुभाष पोपली, ज्ञान प्रकाश मेहता के प्रतिष्ठानों के रास्ते रानियां-खारियां रोड, नानुआना स्थित मन्दिर सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी, दुर्गा माता एवं पाँच पीर पर सम्पन्न हुई जहां पर लंगर भण्डारे का वितरण हुआ। इस अवसर पर भक्त सुरेश गर्ग, ओ.पी. मलिक, कस्तूरी लाल, ओमप्रकाश वधवा, अमरलाल कालड़ा, नगर पार्षद धीरज शर्मा, अशोक पोपली, राजकुमार वधवा, सूरजभान, कीमती लाल बिश्नोई, कृष्ण फडिय़ा, मुकेश, ठाकर दास वलेचा, खेमचन्द, इन्द्रजीत, जितेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल थे।

Post a Comment